अच्‍छी खबर: देश में Covid-19 केस दोगुने होने का समय 3 दिन से बढ़कर 10 दिन हुआ

लॉकडाउन (lockdown) से पहले देश में हर 3 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले दोगुने हो रहे थे.

0 1,000,183

नई दिल्‍ली. देश में एक ओर जहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब राहत की भी खबरें आने लगी हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के 419 मरीज ठीक हुए हैं. साथ ही अब देश में कुल 4,814 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से ठीक होने की दर भी बढ़कर 20.57 फीसदी हो गई है. इसके अलावा राहत की बात यह है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुने (Covid 19 doubling rate) होने का समय भी अब बढ़ गया है. अब 10 दिन में देश में कोविड 19 केस दोगुने हो रहे हैं.

शुक्रवार को सरकार के मंत्रालयों की ओर से हुई प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जानकारी दी गई कि देश में 23 मार्च से पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने का समय 3 दिन मापा गया था. इसके बाद लॉकडाउन लागू किया गया, जिसके परिणाम बाद में दिखने शुरू हुए. 29 मार्च को केस दोगुने होने का समय बढ़कर 5 दिन हो गया. इसके बाद 6 अप्रैल से देश में हर 10 दिन में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं. अगर देश में लॉकडाउन ना लगाया गया होता तो आशंका जताई गई है क‍ि इस समय देश में कोरोना के 73,400 केस सामने आ गए होते.

वहीं स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में पिछले 24 घंटे में 1752 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 23,452 हो गई है.

देश में बढ़ी संक्रमितों की संख्‍या.

देश में अब तक 723 लोगों की मौत हुई है. पिछले 28 दिनों में देश में 15 और जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया. अब तक देश के 80 जिले ऐसे हैं, जिनमें पिछले 14 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी नया केस नहीं आया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.