अहमदाबाद: ट्रंप की यात्रा से पहले नगर निगम ने झुग्‍गीवासियेां को जगह खाली करने का नोटिस दिया

गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम/एएमसी (AMC) ने नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के पास झुग्गियों में रह रहे लोगों को नोटिस जारी करके उनसे जगह खाली करने के लिए कहा है.

jr17-motra-05 45 slum-dwellers near motera stadium who were served eviction notices by the ahmedabad municipal corporation on monday claimed they have been asked to vacate due to namaste Trump event. express photo javedraja 17-2-2020
0 999,093

अहमदाबाद. गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम/एएमसी (AMC) ने नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम के पास झुग्गियों में रह रहे कम से कम 45 परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की 24 फरवरी को निर्धारित यात्रा से पहले उस जगह को खाली करने का नोटिस दिया है.

जहां झुग्गियां हैं उसी रास्‍ते से ट्रंप के गुजरने की संभावना
हालांकि, अधिकारियों ने इस प्रस्तावित हाईप्रोफाइल यात्रा और नोटिस जारी किये जाने के बीच किसी तरह के संबंध से इनकार किया है. लेकिन झुग्गीवासियों ने इस कदम के समय को लेकर सवाल उठाया है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब महज कुछ दिन पहले एएमसी ने उस मार्ग पर पड़ने वाली झुग्गियों को कथित रूप से ढ़कने के लिए एक दीवार खड़ी करनी शुरू की जिस मार्ग से अमेरिकी राष्ट्रपति के गुजरने की संभावना है.

Image result for news/nation/donald-trump-visit-to-india-ahmedabad-municipal-corporation-served-eviction-notice-to-slum-dwellers-living-in-motera-area

नोटिस में कहा गया है, ‘आपने एएमसी की जमीन का अतिक्रमण किया है. अगले सात दिनों में अपने सारे सामानों के साथ यह जगह खाली करिए वरना खाली कराने के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी. अगर आपको कोई आवेदन देना है तो आप 19 फरवरी की अपराह्र तीन बजे तक दें.’ ये झुग्गियां अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली सड़क के साथ लगी हुई हैं और मोटेरा स्टेडियम से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं. झुग्गीवासी शैलेष बिलवा ने मंगलवार को दावा किया कि एएमसी के अधिकारी पिछले सात दिनों में कई बार यहां आ चुके हैं.

लोगों ने उठाए ये सवाल
दिहाड़ी मजदूर दिनेश अद्रवानी ने सवाल किया, ‘हम एक दशक से भी अधिक समय से यहां रह रहे हैं. हमें अतीत में कभी भी इस जगह को खाली करने का नोटिस नहीं मिला. अब हमें क्यों नोटिस दिया गया है.’ अद्रवानी ने कहा कि उसे 18 फरवरी तक झुग्गी खाली करने को कहा गया है.

Image result for news/nation/donald-trump-visit-to-india-ahmedabad-municipal-corporation-served-eviction-notice-to-slum-dwellers-living-in-motera-area

‘हम खाली करेंगे लेकिन वैकल्पिक आवास की जरूरत’
बिलवा ने कहा, ‘हम खाली करने को तैयार हैं लेकिन हमें वैकल्पिक आवास की जरूरत है, अन्यथा हम फुटपाथ पर आने को मजबूर हो जाएंगे. हम यहां महिलाओं और बच्चों समेत परिवार के सदस्यों के साथ रहते हैं. हम सरकार से हमें वैकल्पिक जमीन देने की प्रार्थना करते हैं जहां हम रह सकें.’

इस बीच एएमसी के उप संपदा अधिकारी (पश्चिम क्षेत्र) चैतन्य शाह ने कहा कि इस नोटिस का निर्धारित ‘ नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम से कोई लेना देना नहीं है. मोदी और ट्रंप 24 फरवरी को ‘नमस्ते ट्रंप’ के तहत मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में एक लाख से अधिक लोगों को संबोधित करने वाले हैं. ट्रंप का अहमदाबाद में रोडशो में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.