देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है दिवाली का त्योहार, लोगों ने सैनिकों के सम्मान में जलाए दीये

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दीपावली के पर्व पर सभी देशवासियों से एक दिया देश के सैनिकों के सम्मान में जलाने का आग्रह किया है. मैंने भी आज दीपोत्सव पर एक दिया भारत के सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जलाया है.

नई दिल्ली. देशभर में आज दिवाली (Diwali 2020) का त्योहार मनाया जा रहा है. दीपक की रोशनी से पूरा देश जगमगा उठा है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) जैसलमेर में जवानों के साथ त्योहार मना रहे हैं. वहीं, देशवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर देश के वीर जवानों के नाम पर दिया जालाया. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी सैनिकों के सम्मान में दिया जलाया. दिवाली के त्योहार पर राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ दीपक जलाते हुए ट्वीट किया.

 

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दीपावली के पर्व पर सभी देशवासियों से एक दिया देश के सैनिकों के सम्मान में जलाने का आग्रह किया है. मैंने भी आज दीपोत्सव पर एक दिया भारत के सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जलाया है.

 

दीपावली की रात को धन और वैभव की देवी लक्ष्मी माता औऱ रिद्धि सिद्धि के स्वामी गणेण जी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जो इस दिन लक्ष्मी माता और गणेश भगवान की पूजा करता है उसे पूरे साल सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उसके घर में हमेशा बरकत रहती है. अधिकतर जगहों पर 7 बजे से पूजा शुरू हुई. इसके बाद दीये, लाइट्स जलाई गईं. देखें VIDEO…

कई जगहों पर प्रतिबन्ध के बाद भी आतिशबाजी की गई. आतिशबाजी के कारण दिल्ली में हालात और खराब हो गए हैं. धुंध और ज्यादा छा गई हैं.

देश के उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू ने हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना में परिवार के साथ दिवाली का उत्सव मनाया.
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल के सभी साथियों और परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर में पूजा कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिवाली के मौके पर कोलकाता स्थित अपने आवास पर काली पूजन किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.