अधीर रंजन चौधरी के आवास पर अज्ञात लोगों का हमला, काम करने वालों से की मारपीट

खबर मिली है कि चौधरी के घर पर काम करने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की गई है.

0 1,000,126

नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के घर पर हमले की खबर सामने आई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मंगलवार शाम 5:30 बजे अधीर रंजन के दिल्ली स्थित आवास पर हमला कर दिया. खबर मिली है कि चौधरी के घर पर काम करने वाले लोगों के साथ भी मारपीट की गई है.

वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि उन्हें अधीर रंजन चौधरी के कार्यालय में (जो कि उनके घर में ही है) चार लोगों के अपशब्द कहने और तोड़फोड़ करने की जानकारी मिली थी. आरोपी चाहते थे कि स्टाफ फोन पर सांसद से उनकी बात करा दें जिसके उन्होंने इनकार कर दिया था. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें अधीर रंजन चौधरी अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोमवार से बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू होने के बाद से ही अधीर समेत कांग्रेस के नेता दिल्ली हिंसा को लेकर सदन में हंगामा कर रहे हैं.

पश्चिम बंगाल की बेरहमपुर सीट से सांसद  अधीर रंजन चौधरी का जन्म 2 अप्रैल 1956 को हुआ था. अधीर 1996 से राजनीति में हैं. इसी साल वह पहली बार विधायक बने थे. 1999 में वह पहली बार सांसद बने थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.