कमांडर्स की कॉन्फ्रेंस में राजनाथ सिंह बोले- लद्दाख में एयरफोर्स की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश

नई दिल्ली. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा है कि लद्दाख (Ladakh) की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) द्वारा की गई तीव्र तैनाती से विरोधियों को कड़ा संदेश गया. सिंह बुधवार को वायु सेना कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.

0 989,982
नई दिल्ली. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह  (Rajnath Singh) ने कहा है कि लद्दाख (Ladakh) की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) द्वारा की गई तीव्र तैनाती से विरोधियों को कड़ा संदेश गया. सिंह बुधवार को वायु सेना कमांडर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.

एक ट्वीट में सिंह ने कहा कि ‘चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में IAF की भूमिका को राष्ट्र सैल्यूट कर रहा है.  COVID-19 महामारी के मद्देनजर देश के लिए उनकी प्रतिक्रिया और योगदान को काफी सराहा गया.’ वहीं वायुसेना ने एक बयान में कहा तिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बीते कुछ महीनों में ऑपरेशनल क्षमताओं को बढ़ाने में भारतीय वायुसेना की सक्रिय प्रतिक्रिया की सराहना की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.