Cyclone Amphan: IMD ने दी चेतावनी ‘सुपर साइक्लोन’ से हो सकती है भारी तबाही, हालात पर केंद्र सरकार की नजर

Cyclone Amphan: IMD ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इन इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा पक्के मकान भी तूफान की चपेट में आ सकते हैं.

नई दिल्ली. ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान एमफन (Cyclone Amphan) सुपर साइक्लोन (Super Cyclone) में बदल सकता है. यानी ऐसे में हवा की रफ्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटे को पार कर सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतानवी दी है कि ओडिशा और बंगाल के कई इलाकों में भारी तबाही हो सकती है. IMD ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इन इलाकों में कच्चे मकानों को भारी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा पक्के मकान भी तूफान की चपेट में आ सकते हैं.

होगा भारी नुकसान
मौसम विभाग ने ये भी कहा है कि तूफान के दौरान भारी संख्या में पेड़ उखड़ सकते हैं. ऐसे में रेलवे और बस की सर्विस को बंद करने के लिए कहा गया है. साथ ही बिजली के बड़े-बड़े खंबे भी उखड़ सकते हैं. मछवारों को 18 से 20 मई के बीच समुद्र में न जाने की अपील की गई है. 4-5 मीटर तक की हाई टाइड का भी अनुमान है.

शाम को पीएम की बैठक

देश के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवाती तूफान की स्थिति के मद्देनजर आज शाम 4:00 पीएम मोदी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी गृहमंत्री अमित शाह ने दी है.

इस वक्त कहां है तूफान

चक्रवाती तूफान एमफन इस वक्त बंगाल की खाड़ी के मध्य और दक्षिणी हिस्से में है. ये उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है. सोमवार सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर ये ओडिशा के पारादीप से 780 किलोमीटर की दूरी पर था. जबकि बंगाल के दीघा तट से इसकी दूरी फिलहाल 930 किलोमीटर है.

हालात से निपटने के लिए सरकार की तैयारी
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनसीएमसी) ने आसन्न चक्रवात की तैयारियों की शनिवार को समीक्षा की और तूफान से प्रभावित होने वाले पश्चिम बंगाल और ओडिशा को तत्काल सहायता देने का निर्देश दिया. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में एनसीएमसी की बैठक, चक्रवात की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हुई थी.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.