अब चलेंगी शताब्दी और दूसरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग टिकट भी होगा बुक

नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में अब वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा. अब तक इनमें केवल कन्फर्म टिकट बुक हो रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों के एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे.

0 1,000,315

नई दिल्ली. देश में जल्द ही शताब्दी (Shatabdi Trains) सहित दूसरी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें (Mail and Express Trains) भी स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलनी शुरू हो जाएंगी. रेलवे बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इसके लिए तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. दरअसल अब तक केवल राजधानी स्पेशल ट्रेनें ही चल रही थी. वहीं इन नई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) में वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा. इससे पहले इनमें केवल कन्फर्म टिकट ही बुक हो रहा था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नई स्पेशल ट्रेनों के एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे. वहीं एसी-2 में 50 सीटें और एसी-3 में 100 सीटें वेटिंग में दी जाएगी, जबकि स्लीपर में ये संख्या 200 होगी. हालांकि आरएसी कोटे में फिलहाल टिकट नहीं दिए जाएंगे.

इससे पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई से ही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू की हैं, जिसे राजधानी की श्रेणी में रखा गया है. ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी तक जा रही हैं.

12 मई से शुरू हुई हैं स्पेशल ट्रेनें

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर जारी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पिछले करीब 50 दिनों से देश भर में भारतीय रेलवे सेवाएं बंद थी. जिसके कारण हजारों यात्री फंसे हुए थे. रेलवे की ओर से 10 मई को स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी ये सेवाएं 12 मई से शुरू हुईं. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पहुंचे यात्री रेलवे द्वारा बताए गए दिशानिर्देशों का पालन करते दिखे.

Railway notification by Saad Bin Omer on Scribd

यात्रियों को रेलगाड़ी के रवाना होने से कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचने को कहा गया है ताकि उनकी स्वास्थ्य जांच की जा सके. इसके अलावा प्रत्येक यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर मशीन भी लगाई गई है ताकि यात्री स्टेशन परिसर में प्रवेश से पहले अपने हाथों को साफ कर सकें. फिलहाल रेलवे ने 12 मई से 20 मई तक चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए एक समय सारिणी जारी की है.इन विशेष रेलगाड़ियों में सिर्फ वातानुकूलित श्रेणी (एसी-1, एसी-2 और एसी-3) के डिब्बे होंगे, किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरुप होगा.कोरोना वायरस के कारण बदले नियम
कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए इन ट्रेनों में यात्रा करने वालों को कंबल, चादर और तौलिया आदि नहीं दिया जा रहा है. इन ट्रेनों में वातानुकूलन के लिए विशेष नियम हैं, तापमान सामान्य दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा रखा जाएगा और डिब्बों के भीतर ज्यादा से ज्यादा ताजा हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Your email address will not be published.