Covid-19: देश में एक दिन में सर्वाधिक लगभग 30 हजार लोग हुए ठीक, रिकवरी रेट हुआ 63.18%

देश में एक दिन में लगभग 30,000 मरीज कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण ठीक हुए जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस आंकड़े के साथ अब कुल 7 लाख 82 हजार मरीज कोविड-19 (Covid-19) से उबर चुके हैं. रिकवरी रेट 63.18 % तक जा पहुंचा है.

0 998,973

नई दिल्ली. देश मे गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए. कुल आंकड़ा 12 लाख से ऊपर जा पहुंचा है. लेकिन दूसरी तरफ राहत की बात ये है कि कोविड-19 (Covid-19) से ठीक होने मरीजों के आंकड़े में भी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. एक दिन में लगभग 30,000 मरीज ठीक हुए जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इस आंकड़े के साथ अब कुल 7 लाख 82 हजार मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट (Recovery Rate) 63.18 % तक जा पहुंचा है. ठीक होने वाले और मौजूदा वक्त में मरीजों की संख्या में फासला 3,56,439 हो गया है.

इतनी बड़ी तादाद में ठीक हो रहे मरीजों के पीछे सरकार का मानना है कि ये केंद्र और राज्य सरकारों के आपसी तालमेल और योगदान की वजह से हुआ है. जिसमे कन्टेनमेंट, बड़ी संख्या में टेस्टिंग और बेहतर क्लिनिकल मैनेजमेंट का अहम रोल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक दिल्ली में स्थित एम्स (AIIMS) के एक्सपर्ट डॉक्टरों से देश के कई अस्पतालों में फोन के माध्यम से गाइडेंस दी जा रही हैं जिसके अच्छे परिणाम मिल रहे है. उधर केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से कोरोना प्रभावित राज्यों में समय-समय पर टीमें भेजी जा रही हैं. ये टीम उन राज्यों में कोरोना के हालात का आंकलन करती है और देखती है कि कहां पर खामियां हैं फिर उनमें सुधार के लिए राज्य को गाइड करती है.

देश में एक दिन में 1129 लोगों की हुई मौत
बता दें भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख को पार कर गई. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं.

मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. देश में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.18 प्रतिशत है. कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. (भाषा के इनपुट सहित)
Leave A Reply

Your email address will not be published.