ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 के इलाज के लिए दवा पेश की

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (glenmark pharmaceuticals) को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मैन्यूफैक्चरिंग और मार्केटिंग की परमिशन मिली थी.

0 999,149

नई दिल्ली. ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (glenmark pharmaceuticals) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर (Favipiravir) को फैबिफ्लू (FabiFlu) ब्रांड नाम से पेश किया है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई. कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए पहली खाने वाली फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है.

ग्लेमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, ‘यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहो हैं. इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है.’उन्होंने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.