COVID-19: HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने लॉन्च किया वेब पोर्टल ‘YUKTI’

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने वेब-पोर्टल युक्ति (YUKTI-यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) लॉन्च किया.

नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में कोविड-19 के अब तक 8,356 मामले आ चुके हैं, जबकि 273 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जिसके तहत देश में फैले घातक कोरोना वायरस को लेकर मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों की निगरानी की जा सकेगी.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने शनिवार को एक वेब-पोर्टल युक्ति (YUKTI-यंग इंडिया कॉमबैटिंग कोविड विथ नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) लॉन्च किया. यह पोर्टल इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए मंत्रालय द्वारा किए गए कार्यों, प्रयासों और रिकॉर्ड करने के उद्देश्य से बनाया गया है. यह पोर्टल कोविड-19 की वजह से सामने आ रही चुनौतियों के हर आयाम को समग्र और व्यापक तरीके से दिखाएगा.

‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ ऐप की शुरूआत

वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारत में ऑनलाइन शिक्षा के जरिये लोगों को आपस में जोड़ने एवं लोगों के विचार जानने के उद्देश्यज से शुक्रवार को ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान शुरूआत की.

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी शुरूआत करते हुए कहा, ‘इस अभियान का उद्देश्य भारत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आमंत्रित करना है ताकि ऑनलाइन शिक्षा की बाधाओं को दूर करते हुए उपलब्ध डिजिटल शिक्षा प्लेटफार्मों को बढ़ावा दिया जा सके.’ उन्होंने कहा कि इसके जरिये मंत्रालय के साथ सुझाव और समाधान सीधे साझा किए जा सकेंगे तथा उपलब्धस डिजिटल शिक्षा प्लेझटफॉर्मों को बढ़ावा मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.