भारत में 24 घंटे में मरीज ठीक होने का बना रिकॉर्ड, रिकवरी रेट 74.69% पहुंचा

Covid Recovery Rate In India: कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है.

0 990,093
नई दिल्ली. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 (Covid-19) से एक दिन में रिकॉर्ड 63,631 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है. देश में जहां कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30 लाख पार करने के करीब पहुंच गई है तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 22,22,577 हो गई है.

मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है. इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है.’ मंत्रालय ने कहा कि जांच बढ़ाने, कोविड-19 से पीड़ित मरीजों के संपर्क में आये लोगों का जल्द पता लगाकर और प्रभावशाली ढंग से इलाज किये जाने से ऐसा संभव हो पाया है.

लगभग 30 लाख लोग कोरोना संक्रमित
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 69,874 नए मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 29,75,701 हो गए. सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 945 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 55,794 हो गई है.
महाराष्ट्र में 21 अगस्त को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 11,749 कोरोना संक्रमित रोगमुक्त हुए हैं.

दुनियाभर में 8 लाख लोगों की मौत
भारत के अलावा बात अगर पूरी दुनिया की जाए तो अब तक 8 लाख लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. वहीं, संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई है. वर्ल्ड ओ मीटर के आंकड़ों के मुताबिक पूरी दुनिया में 23,149,731 अब तक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और  इसके कारण 8 लाख 03 हजार 807 लोगों की मृत्यु हुई है. वहीं 1 करोड़ 57 लाख, 32 हजार और 515 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.