COVID-19 : सिर्फ चार दिनों में 80 जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस, आधा भारत प्रभावित

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के जरिए बात करते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो और सप्ताह यानी अप्रैल के अंत तक बढ़ाने का अनुरोध किया है. कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव अपडेट करने के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहे...

0 1,000,289

नई दिल्ली. चीन (China) से दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने अब भारत (India) पर तेजी से लोगों को संक्रमित करना शरू कर दिया है. भारत में कोरोना वायरस या कोविड 19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,356 के पास पहुंच गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 273 लोगों की जान जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 34 लोगों की मौत हुई है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन (Lockdown) की समय सीमा और आगे बढ़ाने की बात की है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के जरिए बात करते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को दो और सप्ताह यानी अप्रैल के अंत तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.

बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में शनिवार को 187 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1,761 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हुई जिनमें अकेले 12 मौतें मुंबई में हुई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 127 तक पहुंच गई है.

  • पंजाब में 170 लोग कोरोना से संक्रमित, 135 एक्टिव केस जबकि 23 लोग ठीक हुए.
  • उत्तराखंड में लगातार चौथे दिन नहीं आया कोई नया केस.  राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 35
  • उत्तर प्रदेश में 28 नए मामले, राज्य में 480 लोग संक्रमित
  • आंध्र प्रदेश में 15 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 420. अब तक 7 की मौत
  • मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि भारत में सिर्फ चार दिनों में 80 नए जिलों में फैल गया है. इससे पहले 6 अप्रैल तक 284 जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए थे जो कि बढ़कर 364 हो गए हैं.
  • बिहार में अब तक 64 लोग संक्रमित और एक की मौत. इसमें से 37 एक्टिव केस हैं जबकि 26 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
  • गुजरात में 60 साल की कोरोना संक्रमित महिला की  मौत. राज्य में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है.
  • आज मुंबई में 217 नए COVID19 मामले सामने आए हैं और 16 मौतों की सूचना भी मिली है, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1399 हो गई है और कुल मौतों की संख्या 97 है. 26 रोगियों को आज छुट्टी दे दी गई, जबकि कुल 97 को आज तक छुट्टी दे दी गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC)
  • आज दिल्ली में 85 नए COVID19 पॉजिटिव केस मिले हैं और 5 मौतें हुईं हैं, जिनमें से 34 ‘स्पेशल ऑपरेशन के तहत’ हैं; दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामले अब 1154 हैं, मरने वालों की संख्या 24 हो गई है: दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
  • आईसीएमआर ने बताया 12 अप्रैल को 1,95,748 सैंपल्स में से 1,81,028  की जांच की गई है.
  • इस महीने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा बुक किए गए 1.26 करोड़ LPG सिलेंडरों में से 85 लाख सिलिंडर बांटे गए
  • तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने बताया कि 2 सरकारी डॉक्टर, 2 रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, 4 प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और 5 नर्सें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.
  • तमिलनाडु की स्वास्थ्य सचिव बीला राजेश ने जानकारी दी कि राज्य में 106 नए मामले सामने आए हैं इसमें से 90 एक ही स्त्रोत से आए हैं. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1075 हो गई है. इसमें से 971 केस एक ही स्त्रोत से आए हैं. राज्य में अब तक कुल 11 मौतें हो चुकी हैं.
  • केरल में 194 एक्टिव केस हैं जबकि 179 लोग ठीक हो चुके हैं. केरल में 24 घंटे में आए सिर्फ 2 कोरोना संक्रमण के मामले, ठीक हुए 36 लोग
  • जम्मू कश्मीर में सामने आए 21 नए केस, इसमें से 17 कश्मीर डिविज़न में हैं जबकि 4 जम्मू डिविजन में हैं. संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 245 हुई.
  • महाराष्ट्र रूबी हॉल अस्पताल की एक 45वर्षीय नर्स का कोरोना वायरस टेस्ट पजिटिव आने के बाद अस्पताल की 30 नर्सों को क्वारंटाइन किया गया है: संजय पठारे, निदेशक, चिकित्सा सेवा, रूबी हॉल अस्पताल, पुणे
  • आईसीएमआर की ओर से डॉक्टर मनोज मुरहेकर ने कहा 40 से ज्यादा वैक्सीन विकसित की जा रही हैं लेकिन उनमें से कोई भी अगली स्टेज तक नहीं पहुंच सकी है. फिलहाल अब तक कोई वैक्सीन नहीं है

Leave A Reply

Your email address will not be published.