कोरोना से महाराष्‍ट्र में सर्वाधिक 97 मौतें, गुरुवार को गई 25 लोगों की जान

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,364 पहुंच गई है. अकेले मुंबई (Mumbai) में 69 लोगों की मौत हुई है.

0 999,072

नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 5,865 लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही देश में 169 लोगों की जान कोरोना वायरस (Covid 19) के कारण चली गई है. देश में सर्वाधिक मौतें महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में हुई हैं. राज्‍य में अब तक 97 लोगों की जान जा चुकी है. चौंकाने वाली बात यह है कि महाराष्‍ट्र में सिर्फ गुरुवार को 25 लोगों की मौत हुई है. राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,364 पहुंच गई है.

मुंबई में सर्वाधिक 65 मौत
राज्‍य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मुंबई (Mumbai) में गुरुवार को 9 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि गुरुवार को 79 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इसके साथ ही शहर में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 775 हो गई है.

मुंबई में 381 जगह सील
मुंबई के स्थानीय निकाय ने बताया कि गुरुवार को  छह मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अभी तक 65 मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. बीएमसी ने शहर में 381 स्थानों को कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित घोषित करते हुए उन्हें सील कर दिया है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.