देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख पार, US और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर भारत

COVID-19 Death toll in India cross 1 lakh: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह बताया गया कि देश में कुछ मरीजों की संख्या 63 लाख 94 हजार 69 हो गई है. वहीं, मरने वालों की संख्या 99 हजार 773 हो गई है. जबकि महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना से 424 मरीजों की मौत हो गई है. अगर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और महाराष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 1 लाख पार कर गई है.

0 1,000,162

नई दिल्‍ली. भारत में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) का प्रकोप जारी है. रोजाना संक्रमण के आंकड़े में थोड़ी गिरावट जरूर आई है. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) की रफ्तार अभी भी चिंताजनक है. अगर कोविड-19 से होने वाली मौतों की बात करें तो आंकड़े डराने वाले हैं. अमेरिका (America) और ब्राजील (Brazil) के बाद भारत कोरोना से होने वाली मौतों में दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है. भारत में 2 अक्‍टूबर को मौतों का आंकड़ा एक लाख पार कर गया है.

दरअसल, केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह बताया गया कि देश में कोरोना के 81 हजार 484 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 1,095 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुछ मरीजों की संख्या 63 लाख 94 हजार 69 हो गई है. वहीं, अब तक मरने वालों की संख्या 99 हजार 773 हो गई है. जबकि महाराष्‍ट्र में शुक्रवार को कोरोना से 424 मरीजों की मौत हो गई है. अगर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और महाराष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के आंकड़े को जोड़ दिया जाए तो भारत में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्‍या 1 लाख पार कर गई है. अमेरिका में अभी तक कोरोना से सबसे ज्‍यादा 212,861 और ब्राजील में 144,767 लोग जान गंवा चुके हैं. इसके बाद भारत का नंबर है.

अभी तक 53,52,078 कोरोना मरीज हुए स्‍वस्‍थ

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, अभी तक कुल 53,52,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, देश में अभी 9,42,217 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 14.74 प्रतिशत है. कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.56 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार, 16 सितम्बर को 50 लाख के पार और 28 सितम्बर को 60 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में एक अक्टूबर तक कुल 7,67,17,728 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 10,97,947 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.

आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,095 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 394 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके अलावा कर्नाटक के 130, उत्तर प्रदेश के 80, तमिलनाडु के 66, पश्चिम बंगाल के 59, पंजाब के 45, आंध्र प्रदेश के 41, दिल्ली के 40 और छत्तीसगढ़ तथा केरल के 29-29 लोग थे. इनमें सर्वाधिक 37,480 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 9,586, कर्नाटक में 8,994, आंध्र प्रदेश में 5,869, उत्तर प्रदेश में 5,864, दिल्ली में 5,401, पश्चिम बंगाल में 5,017, गुजरात में 3,460, पंजाब में 3,451 और मध्य प्रदेश में 2,336 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.