COVID-19: तमिलनाडु के प्रमुख सचिव का दावा- अमेरिका चला गया रैपिड टेस्ट किट लेकर आ रहा चीनी जहाज

प्रमुख सचिव षणमुखम (Chief Secretary Shanmugam) ने यह भी कहा है कि 15 तारीख की सुबह तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा. ऐसे में हमारे पास अभी समय है. हम प्रधानमंत्री (PM) के फैसले के हिसाब से चलेंगे.

0 999,309

चेन्नई. तमिलनाडु(Tamil Nadu) के प्रमुख सचिव षणमुखम (Chief Secretary Shanmugam) ने कहा है कि चीन (China) की ओर से रैपिड टेस्ट किट (Rapid Test Kits) लेकर आ रहे मालवाहक जहाज को अमेरिका (America) की ओर मोड़ दिया गया है.

प्रमुख सचिव षणमुखम (Chief Secretary Shanmugam) ने यह भी कहा है कि 15 तारीख की सुबह तक लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहेगा. ऐसे में हमारे पास अभी समय है. हम प्रधानमंत्री (PM) के फैसले के हिसाब से चलेंगे.

  • महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में हैं कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
    बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) में ही सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्‍य में शुक्रवार को 77 नए केस सामने आए थे. जिसके बाद कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 911 हो गई थी.

  • तमिलनाडु की 19 सदस्यीय समिति ने की थी लॉकडाउन को 2 हफ्ते बढ़ाने की सिफारिश
    वहीं इससे पहले तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) द्वारा गठित एक 19 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी (Chief Minister K. Palaniswami) से राज्‍य में बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) को 14 अप्रैल से दो सप्‍ताह और बढ़ाने की सिफारिश की थी.

वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन 700 से ज्‍यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तो मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो 768 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल मरीजों (patients) की संख्‍या 7529 हो गई है और 242 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. 768 लोग ठीक होकर घर वापस भी लौट चुके हैं.

.

Leave A Reply

Your email address will not be published.