कौन है वह शख्‍स, जिसने बांद्रा स्टेशन पर जुटे मजदूरों को किया गुमराह

CoronaVirus: पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विजय 'चलो घर की ओर' कैंपेन चला रहा था.

0 999,416

मुंबई. कोरोना वायरस (CoronaVirus) के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिन के लिए और बढ़ा दिया है. अब देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इसके कुछ ही देर बाद मंगलवार दोपहर मुंबई के बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर लगभग हजार की संख्‍या में दिहाड़ी मजदूर जमा होकर अपने गृहनगर भेने जाने की मांग करने लगे. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी. इस बीच नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे नाम के एक शख्‍स को हिरासत में लिया है.

1000 लोगों के खिलाफ FIR
पुलिस का कहना है कि विनय दुबे ने ही प्रवासी मजदूरों को गुमराह करके बांद्रा रेलवे स्‍टेशन पर इक्‍ट्ठा किया था. पुलिस ने अनुसार, विजय ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चला रहा था. उसके अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्‍ट में भी इस बात का जिक्र किया था. हालांकि बाद में पोस्‍ट को हटा दिया गया.

पुलिस ने विनय दुबे के खिलाफ धारा-188 और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने लगभग 1000 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.

सरकार ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार रात उस अफवाह की जांच के आदेश दिये जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में वापस ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जा रही है.

देशमुख ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैंने उन अफवाहों की जांच के आदेश दे दिये हैं जिनमें यह दावा किया गया था कि प्रवासियों को उनके घर ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जाएंगी. जो लोग इस प्रकार की अफवाहें फैलाने के दोषी पाये जाएंगे उनके विरूद्ध कानून के तहत पूरी सख्ती से निबटा जाएंगा. अफवाहों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.