WHO चीफ ने कहा- आरोग्य सेतु ऐप ने की भारत के स्वास्थ्य विभाग की अहम मदद

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के दैनिक मामलों की संख्या कम होकर 60,000 से नीचे आ गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 55,342 नये मामले सामने आए,

0 990,132

लंदन. दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने भारत  (Coronavirus In India) के प्रयासों की सराहना की है. लोगों द्वारा आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल करने को महानिदेशक ने सही बताते हुए कहा कि इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को कोरोना के संभावित क्लस्टर्स के बारे में पूर्नानुमान लगाने में मदद की और इसी क्रम में जांच का दायरा भी बढ़ा. उन्होंने कहा कि इससे स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मदद मिली.

गेब्रियेसस  ने कहा, ‘भारत में आरोग्य सेतु ऐप को 1 करोड़ पचास लाख लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है. इसने सार्वजनिक स्वास्थ्य विभागों को उन क्षेत्रों की पहचान करने में मदद की है जहां समूहों को ध्यान में रखकर टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया जा सकता है. साथ ही इससे कोरोना के मरीजों के क्लस्टर्स का पूर्वानुमान भी मिल सकता है.’

 लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे
बता दें देश में संक्रमण के कुल मामले 71,75,880 हो गए और ठीक हुए मरीजों की संख्या 62 लाख के पार हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है.
मंगलवार को देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या नौ लाख से नीचे रही. देश में लगातार पांचवें दिन संक्रमण के 75,000 से कम नए मामले सामने आए और लगातार 10 दिनों से मृतक संख्या 1,000 से नीचे रही.
भारत में 17 सितंबर को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 97,894 मामले सामने आये थे. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक, देश में वर्तमान में कोरोना वायरस के 8,38,729 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 11.69 प्रतिशत है. कोविड-19 के मामले में मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है.

12 अक्टूबर तक कुल 8,89,45,107 नमूनों की जांच
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. यह आंकड़ा 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख की संख्या को पार कर गया. आईसीएमआर के अनुसार, सोमवार को 10,73,014 नमूनों की जांच की गई, जबकि 12 अक्टूबर तक कुल 8,89,45,107 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

बीमारी के कारण हुई 706 नई मौतों में 165 महाराष्ट्र में हुई हैं, जबकि कर्नाटक में 70, तमिलनाडु में 62, पश्चिम बंगाल में 60, उत्तर प्रदेश में 44, दिल्ली में 40, छत्तीसगढ़ में 33 और आंध्र प्रदेश में 32 मौतें हुई हैं. देश में अब तक हुई कुल 1,09,856 मौतों में से महाराष्ट्र में 40,514, तमिलनाडु में 10,314, कर्नाटक में 10,036, उत्तर प्रदेश में 6,438, आंध्र प्रदेश में 6,256, दिल्ली में 5,809, पश्चिम बंगाल में 5,682, पंजाब में 3,860 और गुजरात में 3,574 मौतें हुई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियों के कारण हुईं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.