Coronavirus LIVE Updates: कोरोना वायरस से दुनियाभर में 21 हजार लोगों की मौत, भारत में अब तक 613 मामले

कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें...

0 1,000,200
  • भारतीय मूल के मशहूर शेफ फ्लॉयड कार्डोज का बुधवार देर रात कोरोना संक्रमित होने के कारण अमेरिका में निधन हो गया
  • स्पेन की उप प्रधानमंत्री कार्मेन काल्वो बुधवार रात कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 613 हो गई है. वहीं, अब तक इस वायरस से 12 लोगों की जान जा चुकी है. अहमदाबाद में 85 साल की बुजुर्ग महिला ने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महिला कुछ दिनों पहले ही विदेश से लौटी थी और कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. 22 मार्च को उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दुनिया के 195 देश कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। 21,200 लोगों की मौत हो चुकी है। 4 लाख 68 हजार 905 संक्रमित हैं। 1 लाख 14 हजार 218 मरीज ठीक भी हुए। उधर, इटली में एक दिन में कोरोना से 683 लोगों की मौत हुई है। यहां मौतों का आंकड़ा 7,503 हो चुका है।

हॉन्गकॉन्ग में बुधवार को संक्रमण के 24 नए मामलों की पुष्टि हुई। यहां कुल 410 केस हो चुके हैं। यहां सरकार ने अन्य देशों के साथ सीमाएं बंद कर दी हैं। हालांकि, कम्युनिटी ट्रांसमिशन कम हो रहा है। यहां चार लोगों की मौत हो चुकी है।

स्पेन में 24 घंटों में 656 लोगों ने जान गंवाई

उधर, स्पेन में 24 घंटों में 656 लोगों ने जान गंवाई है। यहां अब तक 3,647 मौतें दर्ज की जा चुकी है। स्पेन में मौतों का आंकड़ा चीन से भी ज्यादा हो गया है। चीन में 3,287 लोग मारे जा चुके हैं। स्पेन की उप प्रधानमंत्री कार्मेन काल्वो बुधवार रात कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, काल्वो की सेहत चार दिन से खराब थी। वे घर से ही आइसोलेशन में सरकारी कामकाज कर रही थीं। बुधवार रात उनकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्पेन सरकार ने काल्वो के स्टाफ और उनके संपर्क में जो दूसरे लोग आए हैं, उन सभी को क्वारैंटाइन में जाने का आदेश दिया है। एक मेडिकल बोर्ड इन सभी की निगरानी करेगा।

मिस्र की राजधानी काहिरा में शटडाउन

मिस्र और उसकी राजधानी काहिरा को बुधवार शाम शॉडाउन कर दिया गया। यहां करीब दो करोड़ लोग रहते हैं। अधिकारियों ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए शहर में कर्फ्यू लगा दिया है। शहर में रेस्तरां और कैफे आमतौर पर सुबह तक खुले रहते हैं। लेकिन कर्फ्यू शुरू होने से पहले ही दुकानें और रेस्तरां बंद कर दी गईं। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि देश में संक्रमण के मामले अब तक 456 हो चुके हैं। इसमें 21 लोगों की मौत हुई है और 95 स्वस्थ्य हुए हैं।

कोरोना वायरस: न्यूयॉर्क में ट्रकों पर मुर्दाघर बनाने की तैयारी, लग सकता है लाशों का ढेर

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया है. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने देशवासियों ने अपने घरों में रहने की अपील की है. हालांकि, इस दौरान लोगों को खाने-पीने की चीजों, दूध, दवाओं की सप्लाई होती रहेगी.

गोवा में भी 3 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इन तीनों ने विदेश यात्रा कर रखी है. गोवा में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है. तीनों संक्रमित पुरुष है और इनकी उम्र 25, 29 और 55 साल की है

लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की सप्लाई और दुकानें खोलने की समय को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार कहा कि आपात सेवाओं का काम आसान करने के लिए देश में अस्थायी तौर पर राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं लिया जाएगा. इससे आपात सेवाओं के काम में लगे लोगों को जरूरी समय बचाने में मदद मिलेगी.

कोरोना वायरस से दुनिया में अब तक 20000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के 427940 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा मौतों के साथ इटली आगे है. इटली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 6820 मौतें हो चुकी है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही है. यहां अब तक 125 केस आए हैं. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. दूसरे नंबर पर केरल है. यहां 101 लोगों संक्रमित है. हालांकि, गनीमत की बात है कि केरल में पिछले 24 घंटे के अंदर कोई नया केस नहीं आया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कहा गया है कि अमेरिका पूरी दुनिया के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया केंद्र बन गया है. चीन के वुहान के बाद सबसे ज्यादा मौत न्यूयॉर्क में हो सकती है

गौतम बुद्ध नगर (नोएडा): लॉकडाउन के कारण सेक्टर 19 के मदर डेयरी बूथ पर दूध लेने के लिए जुटी भीड़. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी डेली ब्रीफिंग में कहा कि लॉकडाउन पर्याप्त नहीं है, कोरोना से लड़ने के लिए हमें और कारगर और आक्रामक उपाय तलाशना होगा. WHO के चीफ टेडरोस एडनॉम ने कहा, ‘आक्रामक तरीका खोजना होगा. आइसोलेट, टेस्ट, ट्रीटमेंट और ट्रेस बेहतर तरीका नहीं है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.