देश में अब तक 7 की मौत, दिल्ली में 31 मार्च तक धारा 144 लागू

सरकार ने जिन 75 जिलों में लॉकडाउन किया है, वो 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आते हैं. इसके साथ ही यात्री ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.

0 999,124

कोरोना वायरस (CoronaVirus) को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर आज देश भर में लोग ‘जनता कर्फ्यू’ (Janata Curfew ) का पालन कर रहे हैं. इस दौरान लोग स्वेच्छा से अपने घरों में ही बंद रहें और बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. उधर तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू जनता कर्फ्यू को कल सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की सलाह दी है जहां कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. वहीं दिल्ली में 31 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इस बीच भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ रविवार को यह संख्या बढ़ कर 341 हो गई.

Imageमदीदलो

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना वायरस से देश की सुरक्षा कर रहे वीरों का जताया आभार

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपने घर पर कोरोना से देश को बचाने में लगे लोगों के सम्मान में बताई थाली

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस तरह शंख बजाकर जताया आभार

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें

  •  केरल में 15 लोग और पॉजिटिव पाए गए. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या हुई 64
  • तेलंगाना 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन
  • PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें. कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार…
  • राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,रोहित सिंह: जोधपुर के एक व्यक्ति को आज कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. राज्य में अब तक कुल 26 मामले सामने आए हैं
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव: हमने अब तक कोरोना वायरस के लिए 15,000-17,000 टेस्ट किए हैं. हमारे पास प्रति दिन 10,000 टेस्ट करने की क्षमता है, इसका मतलब है कि हम प्रति सप्ताह 50,000-70,000 टेस्ट कर सकते हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.