देश में अब तक 7 की मौत, दिल्ली में 31 मार्च तक धारा 144 लागू
सरकार ने जिन 75 जिलों में लॉकडाउन किया है, वो 22 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में आते हैं. इसके साथ ही यात्री ट्रेनों और मेट्रो का परिचालन भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया गया है.
कोरोना वायरस (CoronaVirus) को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर आज देश भर में लोग ‘जनता कर्फ्यू’ (Janata Curfew ) का पालन कर रहे हैं. इस दौरान लोग स्वेच्छा से अपने घरों में ही बंद रहें और बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. उधर तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू जनता कर्फ्यू को कल सुबह पांच बजे तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं केंद्र सरकार ने देश के 75 जिलों में लॉकडाउन की सलाह दी है जहां कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं. वहीं दिल्ली में 31 मार्च तक धारा 144 लागू कर दी गई है. इस बीच भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के साथ रविवार को यह संख्या बढ़ कर 341 हो गई.
मदीदलो
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी कोरोना वायरस से देश की सुरक्षा कर रहे वीरों का जताया आभार
#WATCH President Ram Nath Kovind and his family claps to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/ZSQyXbYMGq
— ANI (@ANI) March 22, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी अपने घर पर कोरोना से देश को बचाने में लगे लोगों के सम्मान में बताई थाली
#WATCH Gujarat: Mother of Prime Minister Narendra Modi, Heeraben clangs utensil at her residence to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/ipaI1yOtoB
— ANI (@ANI) March 22, 2020
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस तरह शंख बजाकर जताया आभार
Thank you PM @narendramodi ji for leading us.
Thank you doctors, medical staff and all officials for protecting us.
Thank you citizens of India for uniting against #CaronaVirus#JantaCurfew #5baje5minute #clapforourcarers #Shankh #Covid_19india #clapping pic.twitter.com/CmXVnfJjgJ— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) March 22, 2020
#WATCH Maharashtra: NCP chief Sharad Pawar and his daughter and MP Supriya Sule, along with others, participate in the exercise called by Prime Minister Narendra Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/9KtPLWdNCM
— ANI (@ANI) March 22, 2020
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें
आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
- केरल में 15 लोग और पॉजिटिव पाए गए. राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या हुई 64
- तेलंगाना 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन
- PM मोदी ने ट्वीट कर लिखा ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें. कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया. देशवासियों का बहुत-बहुत आभार…
- राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,रोहित सिंह: जोधपुर के एक व्यक्ति को आज कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया है. राज्य में अब तक कुल 26 मामले सामने आए हैं
- भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव: हमने अब तक कोरोना वायरस के लिए 15,000-17,000 टेस्ट किए हैं. हमारे पास प्रति दिन 10,000 टेस्ट करने की क्षमता है, इसका मतलब है कि हम प्रति सप्ताह 50,000-70,000 टेस्ट कर सकते हैं
#WATCH Delhi: Lok Sabha speaker Om Birla participates in the exercise called by PM Modi to express gratitude to those providing essential services amid #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/NwnCyDHoLG
— ANI (@ANI) March 22, 2020
#WATCH दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने #CoronavirusPandemic के बीच आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त करने के लिए अपने आवास पर एक घंटी बजाई। pic.twitter.com/tIY1FNCB6k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020