Coronavirus : तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 960 विदेशियों को गृह मंत्रालय ने किया ब्लैकलिस्ट
Coronavirus Live Updates: तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 960 विदेशियों को गृह मंत्रालय ने किया ब्लैकलिस्ट Coronavirus Updates Live: विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा घोषित आंकड़ों का योग करें तो कुल संख्या 2000 पार कर गई है. इस वायरस से 54 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दिल्ली उन जगहों में शामिल हैं जहां बड़ी संख्या में नये मामलों का पता चला है. लाइव अपडेट के लिए बने रहें...
Coronavirus Pandemic Updates: देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 1,967 हो गई है. इनमें से कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या 1,764 है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 54 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को 9 मौतें हुई. इनमें से 4 महाराष्ट्र में, 3 मध्य प्रदेश में और एक-एक आंध्र प्रदेश-पंजाब में हुई है.
गृह मंत्रालय द्वारा पर्यटक वीजा पर तब्लीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है और साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया गया है।
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 2, 2020
गृह मंत्रालय का ट्वीट- गृह मंत्रालय द्वारा पर्यटक वीजा पर तब्लीगी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण 960 विदेशियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है और साथ ही उनका भारतीय वीजा भी रद्द कर दिया गया है.
गृह मंत्रालय द्वारा तब्लीगी जमात, निजामुद्दीन के मामले में दिल्ली पुलिस और अन्य सम्बंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को विदेशी अधिनियम,1946 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम,2005 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं।
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 2, 2020
दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 152 हो गए हैं जिनमें 53 वो लोग हैं जो निजामुद्दीन के आयोजन में शामिल हुए थे. महाराष्ट्र में बुधवार को यह संख्या बढ़कर 416 हो गई जबकि 19 लोगों की मौत हो गई. संख्या में इजाफा होने की आशंका है क्योंकि पृथक रह रहे करीब 5,000 लोग उच्च जोखिम की श्रेणी में आते हैं. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी है.
जम्मू और कश्मीर की पुलिस ने सभी जिलों में बूढ़े, बीमार और जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी की। #Coronaviruslockdown pic.twitter.com/EIW5VjVeDF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2020
झारखंड के हजारीबाग में एक व्यक्ति संक्रमित. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में करता था काम. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 2
केरल में 21 नए व्यक्तियों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. राज्य में कुल मामले 286 पहुंच गए हैं जिनमें से 256 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. 21 नए पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों में से कोल्लम जिले की एक गर्भवती महिला भी है: मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन
मेडिकल टीम पर हमले पर कलेक्टर ने कहा- हम उन पर ऐसी कार्रवाई कर रहे कि आगे से कोई बदसलूकी करने से पहले सोचेगा
इंदौर. कोरोना संक्रमितों की बुधवार को जांच करने टाटपट्टी बाखल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी समेत 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मामले में कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेने की बात कही। कलेक्टर ने कहा- मेडिकल टीम से बदसलूकी करने वालों पर ऐसी कार्रवाई की जा रही है कि आगे से कोई ऐसा करने से पहले सोचेगा। वे लंबे वक्त तक जेल में रहेंगे।
घटना के बाद शहर काज़ी ने हमें खुद फोन किया कि सर आप शहर के किसी भी इलाके में जाएं मुस्लिम समाज आपकी पूरी मदद करेगा। हमारे डॉक्टरों की टीम इतनी हिम्मती है कि वो कह रही है कि फिर चलेंगे सर। कोई दिक्कत नहीं घटना घटती रहती है: चरण सिंह हुड्डा तहसीलदार, इंदौर https://t.co/VP5oa5cyGT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2020
पहले भर्ती हुए 20 संक्रमित स्वस्थ, रिपोर्ट आते ही घर भेज देंगे
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि हम आप सबके लिए काम कर रहे हैं। हमने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए पांच कंपनियों का सुरक्षा बल मांगा है। हमारा मेडिकल स्टाफ 18 से 20 घंटे काम कर रहा है। इस तरह की हरकत यदि मेडिकल टीम के साथ होगी तो यह बहुत ही गलत बात है। ये (आरोपी) जल्दी छूटने वाले नहीं हैं।
- कलेक्टर ने कहा कि उस क्षेत्र में हमारी एक आशा कार्यकर्ता बहुत ही मेहनत से काम कर रही है, उसे पुरस्कृत भी किया जाएगा। यदि ऐसे लोगों के साथ बदसलूकी होगी तो वह क्षमा योग्य नहीं है। कलेक्टर ने लोगों से कहा कि यदि आपके क्षेत्र में ऐसी कोई घटना होती है तो उन लोगों को ऐसी हरकत करने से रोकें, उन्हें समझाएं।
- सिंह ने बताया कि गुरुवार को जो दो मौत हुई हैं, उनमें से माेती तबेला निवासी व्यक्ति बहुत देरी से अस्पताल पहुंचा। इतनी हालत गंभीर होने के बाद रिकवर करना मुश्किल होता है। लोग लक्षण दिखाई देने के साथ ही अस्पताल पहुंचे। हमारे पहले के 20 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। इनकी निगेटिव रिपोर्ट आते ही घर भेज दिया जाएगा।
यह है मामला
छत्रीपुरा टीआई के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर सवा बजे टाटपट्टी बाखल में हुई थी। सिलावटपुरा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार स्क्रीनिंग कर रही है। संदिग्धों की जांच की जा रही है। इसी दौरान यहां लोगों ने पथराव कर दिया था। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की एक महिलाकर्मी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को एक पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट की हिस्ट्री मिली थी। वे उसे देखने के लिए वहां गए थे। टीम ने जैसे ही उसके बारे में पूछना शुरू किया तो सामने से आए कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। टीम कुछ समझ पाती इसके पहले ही चेहरे पर रुमाल बांधकर कई लोग आ गए और चिल्लाते हुए पत्थर मारने लगे। इससे बचने के लिए महिलाएं और पुरुष स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर अपनी कारों की तरफ भागे। पता चला है कि उनके साथ एक तहसीलदार भी मौजूद थे। उपद्रवी पथराव करते हुए गली से मेन रोड की तरफ भागे। स्वास्थ्यकर्मी कार से सीधे थाने की तरफ भागे।