Coronavirus India: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एकाएक कमी क्या खुशी की बात है?

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई, जिनमें से 45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है.

0 990,094

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus In India) के मामले बुधवार को 56 लाख पार कर गए हैं. Worldometer के अनुसार 16 सिंतबर को देश में 97,859 मामले सामने आए थे. रोजाना पाए जाने वाले संक्रमण के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा था. उसके बाद अगले 7 दिनों में यह संख्या घटकर 83,000 तक आ गई है. वेबसाइट के अनुसार 17 सितंबर को 96,793, 18 सिंतबर को 92,789, 19 सितंबर को 92, 755, 20 सितंबर को 87,382, 21 सितंबर को 74,493, 22 सितंबर को 80,391 मामले आए. 23 सिंतबर को यह संख्या  83,347 हो गई. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना के मामलों में दर्ज की जा रही कमी क्या खुशी की बात है?

बता दें इसी समयवाधि में देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ा अमेरिका से भी आगे हो गया. फिलहाल देश में कोविड-19 से अब तक 45,87,614 लोग ठीक हो चुके हैं. वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में यह संख्या फिलहाल 4,346,110 है.

12 लाख जांच करने की हुई हमारी क्षमता- स्वास्थ्य मंत्री
इस दौरान एक हफ्ते के भीतर कोरोना के बढ़ने की रफ्तार के दरम्यान देश में जांच की स्थिति देखेंगे तो स्थिति और साफ होगी. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि ‘देश में एक दिन में कोविड की 12 लाख जांच करने की क्षमता हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की प्रतिदिन की टेस्टिंग क्षमता 12 लाख टेस्ट हो गई है. अब तक देश में 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है.ज्यादा टेस्टिंग के जरिए हम पॉजिटिव केसों की पहचान पहले कर पाते हैं.’

साप्ताहिक आंकड़ों की बात करें तो 15 सितंबर को देश में 11, 16, 842, 16 सितंबर को 11, 36,613, 17 सितंबर को 10,06,615, 18 सितंबर को 8,81,911, 19 सितंबर को 7,31,534 ,20 सितंबर को 7,31,534, 21 सितंबर को 9,33,185 और 22 सितंबर को , 9,53,683 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई. ऐसे में यह देखा जा सकता है कि बीते एक हफ्ते में टेस्टिंग की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.

बात बुधवार की करें तो लगातार 5 वें दिन एक्टिव मामलों में संख्या में गिरावट दर्ज की गई. भारत में अब तक 90 हजार 20 मौते हो चुकी हैं और लगातार 22 वें दिन 1 हजार से अधिक मौतें रिपोर्ट की गई. प्रति मिलियन जनसंख्या पर भारत में कोरोना के मामले वैश्विक औसत से अधिक हो गया है . भारत में यह संख्या 4082 / मिलियन जबकि दुनिया में 4078 / मिलियन आंकड़ा है.

देश के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार 5 वें दिन एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई. फिलहाल सिर्फ 4 राज्यों में अब 50 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं जिसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल है. देश में फिलहाल कोरोना मामलो की पॉजिटिविटी रेट फिर से 8.75 प्रतिशत हो गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.