80 करोड़ लोगों को 3 महीने तक मुफ्त राशन देगी सरकार: गृह मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है.
नई दिल्ली. गृह मंत्रालय ने मंगलवार शाम को कहा कि 80 करोड़ लोगों को सरकार तीन महीने तक मुफ्त राशत देगी. देशभर में 80 शिकायत केंद्र बनाए गए हैं. मजदूरों की मदद के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हेल्पलाइन नंबर पर मिल रही शिकायतें दूर की जा रही हैं.
गृह मंत्रालय के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में 17585 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 22632 वाहनों को जब्त का लिया गया है. फेस समाचार फैलाने को लेकर 12 टिकटॉक बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. 7 फेसबुक, 2 ट्विटर और 1 व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं.
24 घंटे में 1211 नए केस, 31 की मौत
इसके अतिरिक्त, हम लगभग 33 लाख RT-PCR (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं। 37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है: आर. गंगाखेडकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) https://t.co/EfgMkg54rN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने मंगलवार शाम को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कल 31635 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 1211 नए केस सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 31 लोगों की मौत हो गई है. कुल मामलों की संख्या 10363 हो गई है. जबकि अभी तक 1036 मरीज ठीक हो चुके हैं.
अब तक 1,036 लोग ठीक हो चुके हैं, कल एक ही दिन में 179 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 10,363 मामले सामने आए हैं, कल एक दिन में 1,211 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 31 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 339 हो चुकी है: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल pic.twitter.com/6e7kBjBRT5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 14, 2020