कोरोना वायरस: भारत में 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत, बीमारों की संख्या में भी भारी इजाफा,अब तक 5 हजार 379 केस: सेना ने कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई, यूपी सरकार पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा कवर देगी

Coronavirus India Update: देश में फिलहाल 4643 केस एक्टिव हैं 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है.

0 999,131
  • इंदौर में 22 नए संक्रमित मिले, चंडीगढ़ में बाहर जाने पर मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाना जरूरी
  • गुजरात में 14 महीने के बच्चे की मौत, तेलंगाना में जमाती के संपर्क में आने से 23 दिन का बच्चा संक्रमित मिला
  • नोएडा में हरौला गांव के करीब 150 लोग कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए, सभी को क्वारैंटाइन किया गया

नई दिल्ली. देश में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों की संख्या 5,194 हो गई और इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 149 पर पहुंच गया. देश में में 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत हुई और बीमारों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई

देश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 5 हजार 379 हो गई। बुधवार को इंदौर में 22 नए पॉजिटिव मिले, इससे शहर में मरीजों की संख्या बढ़कर 173 हो गई। कोरोना संकट के बीच भारतीय सेना ने 16 अप्रैल को होने वाली द्विवार्षिक कमांडर कॉन्फ्रेंस आगे बढ़ाई। इसमें सेना प्रमुख एमएम नरवणे की अध्यक्षता में सीमा सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 50 लाख रुपए का बीमा कवर देने का ऐलान किया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह 10 बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 773 नए संक्रमित मिले और 35 मरीजों की मौत हुई। अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार 194 हो चुका है, इनमें से 401 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को देशभर में संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 150 केस बढ़े, यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई। तमिलनाडु में 69, दिल्ली में 51, तेलंगाना मे 40, राजस्थान में 42 और मध्यप्रदेश में 34 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

यहां पढ़ें अब तक की 10 खास बातें

    • 1- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 के ऐेसे मामले जिनमें इलाज चल रहा है उनकी संख्या 4,643 है.
    • 2- 401 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है. एक मामले में मरीज दूसरे देश में चला गया. कुल मामलों में से 70 विदेशी नागरिक हैं.
    • 3- सुबह नौ बजे तक आए मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार से 25 लोगों की मौत हुई.
    • 4-इनमें से 16 लोगों की मौत महाराष्ट्र में तथा दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और तमिलनाडु में दो-दो व्यक्ति की मौत और आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत हुई.
    • 5-कोरोना वायरस से सर्वाधिक 64 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई.
    • 6-गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की मौत और दिल्ली में नौ लोगों की मौत हुई.
    • 7- तेलंगाना, पंजाब और तमिलनाडु में सात-सात लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चार-चार लोगों की मौत हुई.
    • 8-उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है.
    • 9-जम्मू-कश्मीर और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई. बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई
    • 10- कोविड-19 के सर्वाधिक 1018 मामले महाराष्ट्र से, तमिलनाडु में 690 मामले और दिल्ली में 576 मामले हैं.

27 राज्य और 5 केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंचा कोरोना

राज्य कितने संक्रमित कितनी मौत कितने ठीक हुए
महाराष्ट्र 1018 64 70
तमिलनाडु 690 7 19
दिल्ली 577 9 16
केरल 336 2 71
आंध्रप्रदेश 314 4 5
तेलंगाना 404 12 45
राजस्थान 348 12 25
उत्तरप्रदेश 332 3 25
कर्नाटक 175 4 25
मध्यप्रदेश 312 21 21
गुजरात 175 14 25
जम्मू-कश्मीर 125 3 4
प.बंगाल 91 6 13
हरियाणा 143 2 31
पंजाब 99 8 14
बिहार 38 1 15
चंडीगढ़ 18 1 7
असम 28 0 0
लद्दाख 14 0 10
अंडमान-निकोबार 10 0 0
उत्तराखंड 31 0 4
छत्तीसगढ़ 10 0 9
हिमाचल प्रदेश 27 2 1
गोवा 7 0 0
ओडिशा 42 1 2
पुडुचेरी 5 0 1
मणिपुर 2 0 1
झारखंड 4 0 0
मिजोरम 1 0 0
अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
दादरा एवं नगर हवेली 1 0 0
त्रिपुरा 1 0 0

*ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों से मिले आंकड़ों के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह 10 बजे बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल 5 हजार 194 मामले सामने आए हैं। 401 ठीक हुए हैं, जबकि 159 की मौत हो चुकी है।

चार दिन में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हर चार दिनों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन खुलने तक करीब 17 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। 15 से 20 मार्च तक केस दोगुने हुए, यानी 5 दिनों में बढ़ोतरी दोगुनी थी। 20 से 23 मार्च के बीच तीन दिनों में इनकी संख्या दोगुनी हुई। इसके बाद 23 से 29 मार्च के बीच 6 दिनों में मरीज दोगुने हुए। 29 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 से 6 अप्रैल तक 4-4 दिनों में संक्रमितों की संख्या दर दोगुनी हो गई।

  • (भाषा इनपुट के साथ)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.