देश की घरेलू कंपनियां रोजाना तैयार कर रहीं 1 लाख PPE किट और N95 मास्‍क

मंत्री समूह की एक बैठक में कहा गया कि 1 लाख PPE किट और N95 मास्‍क तैयार करने के लिए 104 घरेलू कंपनियों को लगाया गया है.

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस (CoronaVirus) को लेकर शनिवार को मंत्री समूह की एक अहम बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि घरेलू कंपनियों के द्वारा रोजाना एक लाख पीपीई किट (PPE Kit) तैयार की जा रही हैं. साथ ही देश में रोजाना एक लाख N-95 मास्‍क भी तैयार किया जा रहा है. इसमें 104 घरेलू कंपनियों को लगाया गया है. इस बैठक में कहा गया है कि 9 कंपनियों को 59 हजार वैंटिलेटर तैयार करने के लिए कहा गया है.

बैठक में कहा गया कि 92 हजार स्‍वयं सेवक संगठन और नागरिक संगठन कोरोना की लड़ाई में पूरे देश में लगे हुए हैं. प्रवासी मजदूरों को खाना पहुंचाने से लेकर उन्‍हें अन्‍य सुविधा मुहैया कराने में लगे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.