कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच 4 राज्यों में केंद्र सरकार भेजेगी उच्च स्तरीय टीम

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले एक दिन में कोरोना (Corona) के 69921 नए केस सामने आए हैं जबकि 819 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

0 161

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से आगे बढ़ रही है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 36 लाख 91 हजार 166 लोग संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो पिछले एक दिन में कोरोना (Corona) के 69,921 नए केस सामने आए हैं जबकि 819 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के बढ़ते ग्राफ के बीच अब केंद्र सरकार (Central Government) ने 4 राज्यों में उच्च स्तरीय टीम  भेजने का फ़ैसला किया है जिसने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भी शामिल है.

कोरोना को बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ में उच्च स्तरीय टीम भेजने का फैसला किया है. दरअसल ये वो राज्य हैं जहां पर अभी तक कोरोना की रफ्तार काफी कम थी लेकिन पिछले एक महीने में इन राज्यों में हर दिन काफी केस सामने आने लगे हैं. बता दें कि इन 4 राज्यों में सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर प्रदेश दिखाई देता है. उत्तर प्रदेश में इस समय 54 हजार 788 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक यहां पर 2 लाख 30 हजार 414 केस समाने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 3486 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर ओडिशा आता है. ओडिशा में अब तक 1 लाख 3 हजार 536 केस सामने आ चुके है जबकि 492 लोगों की जान जा चुकी है. ओडिशा में अभी एक्टिव केस 25 हजार 758 हैं. इसी तरह झारखंड में 14,096 एक्टिव केस हैं जबकि 417 लोगों की मौत कोरोना महामारी के चलते हुई है. झारखंड में अभी तक 41 हजार 656 कोरोना केस आ चुके हैं. इसी तरह छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 14,237 है जबकि अब तक 31 हजार 503 कोरोना केस सामने आए हैं. कोरोना के चलते यहां पर अब तक 277 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.