Coronavirus Cases: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच तेजी से गिरा जांच का ग्राफ, देखें आंकड़े
Coronavirus Cases in India: दो दिन की जांच की तुलना करें तो 3,24,895 टेस्ट कम किए गए हैं. जिसका असर आज के कोरोना (Corona) ग्राफ पर भी देखने को मिला है. बता दें कि इस समय देश में कुल 10,03,299 कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव केस हैं जबकि 43,96,399 मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर जा चुके हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर दिन कोरोना (Corona) का ग्राफ रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो 86 हजार 961 नए मरीज सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1130 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कोरोना के मामले भले ही आज 90 हजार के नीचे दिखाई दे रहे हों लेकिन इससे खुश होने की जरूरत नहीं है. दरअसल पिछले कई दिनों में जिस तरह से कोरोना के टेस्ट (ICMR) किए गए थे उसकी तुलना में रविवार को जांच नहीं की गई.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 20 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7,31,534 टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में कुल कोरोना टेस्ट 6,43,92,594 हो गए. जबकि एक दिन पहले शनिवार की बात करें तो देश में 12 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए थे. शनिवार को 12,06,806 लोगों की कोराना जांच की गई थी. वहीं शुक्रवार को 9 लाख के करीब लोगों की कोरोना जांच की गई थी. शुक्रवार को 8,81,911 लोगों की कोरोना जांच की गई. आईसीएमआर का दावा है कि जांच ज्यादा होने के कारण ही कोरोना के मरीजों का पता लगाना आसान हो रहा है और जल्दी उपचार किए जाने के कारण ही वह स्वस्थ हो रहे हैं.
दो दिन की जांच की तुलना करें तो 3,24,895 टेस्ट कम किए गए हैं. जिसका असर आज के कोरोना ग्राफ पर भी देखने को मिला है. बता दें कि इस समय देश में कुल 10,03,299 कोरोना के एक्टिव केस हैं जबकि 43,96,399 मरीज कोरोना की जंग जीत कर अपने घर जा चुके हैं.
भारत अब मरीजों के ठीक होने के मामले में पहले नंबर पर हो गया है. यहां अब तक अन्य देशों की तुलना में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं. अमेरिका अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में रिकवरी रेट 79.21% है। मतलब यहां हर 100 मरीजों में 79 लोग ठीक हो रहे हैं. अमेरिका का रिकॉर्ड इस मामले में सबसे खराब है. अमेरिका का रिकवरी रेट 60.51% है. भारत के मुकाबले अमेरिका में 16 लाख मरीजों की संख्या ज्यादा हैं. देश के 7 सबसे संक्रमित राज्यों में तमिलनाडु का सबसे बेहतर 89% रिकवरी रेट है. पश्चिम बंगाल में 87%, दिल्ली में 85% और आंध्र प्रदेश में 83% लोग ठीक हो चुके हैं.