Coronavirus: इटली से आए 15 सैलानी पाए गए कोरोना वायरस से पीड़ित, एम्स ने की पुष्टि

अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्था (AIIMS) में इन सभी सैलानियों के सैंपल की जांच गई, तो 21 में से 15 सैलानी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए.

0 1,000,330

नई दिल्ली. इटली से भारत घूमने आए 15 सैलानी कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. दरअसल इटली में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके है. ऐसे में कल दोपहर राजधानी दिल्ली पहुंचने पर 21 सैनालियों को अलग-थलग रखा गया था. अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्था (AIIMS) में इन सभी सैलानियों के सैंपल की जांच गई, तो 21 में से 15 सैलानी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए. खबर है कि इन सभी 15 मरीजों को हरियाणा के छावला स्थित ITBP के कैंप में आइसोलेशन में रखा गया है.

इससे पहले देश में कोविड-19 के संक्रमण के छह मामलों की पुष्टि हुई थी. ऐसे में भारत में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या अब 21 तक चुकी है. हालांकि इनमें से तीन मरीज केरल के थे, जिनका इलाज हो चुका है और वे स्वस्थ हो गए हैं.

देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के अब तक 13 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ऐहतियात के तौर पर मंगलवार को नोएडा के दो स्कूल बंद कर दिए गए। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के 5 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार 3.5 लाख एल95 मास्क की व्यवस्था कर रही है।

नोएडा के द श्रीराम मिलेनियम स्कूल के दो छात्रों में मंगलवार को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद गौतमबुद्धनगर जिले के चीफ मेडिकल अफसर अनुराग भार्गव की सलाह के बाद स्कूल को शुक्रवार के लिए बंद कर दिया गया। संक्रमित दोनों छात्र दिल्ली के रहने वाले थे। इसके साथ ही वसंत विहार स्थित द श्री राम स्कूल को गुरुवार से और गुड़गांव स्थित अरावली और मॉलसारी स्थित इसके कैंपस को 9 मार्च से बंद कर दिया गया है।

छुट्टियों में स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा

स्कूल के प्रबंधक ने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां इस बार पहले ही दे दी गई हैं। इस दौरान स्कूलों को सेनिटाइज किया जाएगा। कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लगभग 70 लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें आगरा के 6 और बर्थडे पार्टी में शामिल हुए 44 लोग शामिल हैं।

‘6 निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वॉर्ड बनाए जा रहे’

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा, ‘‘सरकार शहर को साफ करने के लिए सारे उचित कदम उठा रही है। 25 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं, जिनमें 19 सरकारी और छह निजी अस्पताल शामिल हैं।’’

भारत में संक्रमण के केसों की स्थिति

  • सबसे पहले केरल में 3 मरीज संक्रमित पाए गए थे, जो कि अब ठीक हो गए हैं।
  • आगरा में संक्रमित सभी 6 मरीजों और उनके परिजनों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया है। इन सभी लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी तलाश की जा रही है, ताकि उनकी भी स्वास्थ्य जांच की जा सके।
  • जयपुर में इटली के 69 साल के एंड्री कार्ली संक्रमित पाए गए। वे 4 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। कार्ली के साथ इटली के 18 अन्य लोगों ने भी यात्रा की थी इसलिए अस्पताल दिल्ली स्थित इटली के दूतावास से भी संपर्क में है ताकि किसी अन्य में लक्षण मिलने पर तुरंत इलाज किया जा सके।
  • तेलंगाना और दिल्ली में सोमवार को एक-एक केस सामने आया था। दोनों मरीजों का गहन निगरानी में इलाज चल रहा है। तेलंगाना उन 25 यात्रियों की भी जांच करवा चुकी है, जिन्होंने संक्रमित व्यक्ति के साथ यात्रा की थी।
  • दिल्ली में संक्रमित पाया गया व्यक्ति भी इटली से लौटा था। वह 28 फरवरी को हयात रीजेंसी होटल के ला पिज्जा रेस्टॉरेंट में खाना खाने गया था। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों को 14 दिन तक लोगों से अलग रहने को कहा गया है। यहां हर दिन कर्मचारियों की जांच की जा रही है। यह संक्रमित व्यक्ति अपने बच्चों के साथ बर्थडे पार्टी में भी गया था। बच्चे नोएडा के स्कूलों में पढ़ते थे और संक्रमण की आशंका के चलते वहां दो स्कूल बंद कर दिए गए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.