कोरोना वायरस: देश में पहली बार 24 घंटे में सामने आए 386 नए मामले, 134 तबलीगी मरकज के केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Aggrawal, Joint Secretary, Ministry of Health) ने जानकारी दी कि 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) 386 केस सामने आए हैं, इसमें से 134 केस तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के हैं.

0 999,230

नई दिल्ली. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के 386 नए मामलों की पुष्टि होने और तीन मरीजों की मौत होने की जानकारी देते हुए बुधवार को बताया कि यह वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण के फैलने की दर को नहीं दर्शाती है, बल्कि इस बढ़ोतरी में निजामुद्दीन मरकज (Nizamuddin Markaz) की घटना प्रमुख वजह रही.

देश में अब तक 38 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन (Nizamuddin) इलाके में एक से 15 मार्च तक हुए तबलीगी जमात के एक आयोजन में हिस्से लेने वालों में कोरोना के संक्रमण के कई मामले सोमवार और मंगलवार को सामने आए थे. अग्रवाल ने कहा कि तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से संबंधित 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और क्वारेंटाइन केंद्रों में भेजा गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि 24 घंटे में 386 केस सामने आए हैं, इसमें से 134 केस तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के हैं. लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल 1637 मामले हो गए हैं जबकि संक्रमण से पीड़ित मरीजों की मौत का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया है.

दिल्ली में 18 तो तमिलनाडु में 65 नए केस
उन्होंने बताया कि अकेले दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 18 मामलों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि तमिलनाडु में 65 नए मामले सामने आए हैं. अग्रवाल ने संक्रमण के मामले रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने को ही एकमात्र उपाय बताते हुए कहा कि इसकी रोकथाम के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में राज्यों के स्तर पर संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के उपायों की समीक्षा की गयी.

देश में 126 लैब्स में हो रही जांच
संवाददाता सम्मेलन में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि देश भर में कार्यरत आईसीएमआर की प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटों में 4562 नमूनों की जांच की गई. गंगाखेड़कर ने कहा कि इसके साथ ही देश में जांच का स्तर कुल क्षमता का 38 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने बताया कि आईसीएमआर की कार्यरत प्रयोगशालाओं की संख्या भी बुधवार को बढ़कर 126 हो गयी है.

उन्होंने बताया कि आईसीएमआर द्वारा मान्यता प्राप्त निजी प्रयोगशालाओं की संख्या भी 49 से बढ़कर 51 हो गयी है. उन्होंने कहा कि देश में अब तक कोविड-19 के लिए 47,951 परीक्षण किए गए, जिनमें से 4,562 परीक्षण मंगलवार को आईसीएमआर नेटवर्क लैब में किए गए. अधिकारी ने बताया कि COVID-19 परीक्षणों के संचालन के लिए अब तक 51 निजी प्रयोगशालाओं को मंजूरी दी गई. मंगलवार को निजी प्रयोगशालाओं में 816 परीक्षण किए गए.

(भाषा के इनपुट सहित)

Leave A Reply

Your email address will not be published.