Coronavirus: गुजरात में सामने आये 228 नए केस, 5 लोगों की मौत, राज्य में मृतक संख्या हुई 58

गुजरात (Gujarat) में (COVID-19) के 228 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 पर पहुंच गई.

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 (COVID-19) के 228 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि तीन महिलाओं समेत कुल पांच और लोगों की मौत भी हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 58 हो गई. गुजरात में राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को बताया कि चार लोगों की मौत अहमदाबाद में और एक की मौत सूरत में हुई है.

मरने वालों को कई शिकायत
उन्होंने बताया पांच मृतकों में से चार मधुमेह, किडनी रोग और हाई ब्लेड प्रेशर से भी पीड़ित थे. मृतकों में अहमदाबाद की 43 साल की महिला को डाइबिटीज की समस्या भी थी, 78 साल का व्यक्ति किडनी रोग से पीड़ित था और 57 साल के व्यक्ति को हाई ब्लेड प्रेशर था. हालांकि अहमदाबाद की जिस 66 साल की जिस महिला की मौत हुई है उन्हें और कोई रोग नहीं था. सूरत में कोविड-19 से जिस 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है वह भी हाई ब्लेड प्रेशर से पीड़ित थीं.

140 नए मामले अहमदाबाद से
कुल नए मामलों में से 140 मामले अहमदाबाद के हैं और जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,002 हो गई. इसके अलावा सूरत में 67 नए मामले, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो मामले, बोटाड, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं.

9 लोगों की हालत गंभीर
गुजरात में कुल 1,443 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है. इनमें से नौ मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि अन्य मरीजों की हालत स्थिर है. जयंती रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 28,212 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.