कोरोना वायरस: सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना फैसला, सिर्फ गरीबों की होगी फ्री टेस्टिंग
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने बदले हुए आदेश में कहा है कि फ्री कोविड-19 टेस्टिंग की सुविधा सिर्फ आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों और गरीब लोगों को ही उपलब्ध होगी.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने 8 अप्रैल के आदेश में बदलाव किए हैं. पहले इस आदेश में कोविड-19 के सभी मामलों की सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों (Private Committee) में फ्री टेस्टिंग किए जाने का आदेश दिया गया था.अब कोर्ट ने कहा है कि केवल उन लोगों की फ्री टेस्टिंग (Free Testing) की जाएगी जो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आते होंगे. यह योजना पहले ही भारत सरकार द्वारा लागू कर दी गई है. साथ ही इसके अलावा उन लोगों की भी फ्री कोविड-19 टेस्टिंग की जाएगी जो कि गरीब समुदायों से आते हैं.
साथ ही कोर्ट ने निम्न आदेश भी जारी किए हैं-