कोरोना देश में:आज 70 लाख के पार होगा संक्रमितों का आंकड़ा, लेकिन एक्टिव केस 9 लाख से कम हुए; अब तक 69.77 लाख केस

शुक्रवार को 73 हजार 220 नए केस आए, 82 हजार 292 मरीज ठीक हुए, 929 की मौत हुई लगातार 20वें दिन नए केस 90 हजार से कम रहे, 16 सितंबर को 97 लाख 860 केस आए थे, यह पीक था

0 999,222

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 69.77 लाख हो गया है। यह आज 70 लाख के पार हो जाएगा, लेकिन राहत की बात है कि एक्टिव केस घटकर नौ लाख से कम हो गए हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि नए केस से ठीक हो रहे मरीजों का आंकड़ा लगातार ऊपर बना हुआ है। शुक्रवार को देश में 73 हजार 220 नए केस आए, जबकि 82 हजार 292 मरीज ठीक हो गए। यह लगातार 20वां दिन था, जब नए केस 90 हजार से नीचे रहे। इससे पहले 16 सितंबर को नए केस का आंकड़ा 97 हजार 860 के पीक तक गया था।

17 अक्टूबर से तेजस एक्सप्रेस चलाई जाएगी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से फिर से चलाई जाएगी। हाई स्पीड ट्रेन लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है। यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए मुंबई में अंधेरी में एक अतिरिक्त ठहराव होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क और फेस शील्ड पहनना होगा। आरोग्य सेतु ऐप रखना भी जरूरी होगा। सभी यात्रियों को कोविड-19 सुरक्षा किट भी दी जाएगी। इसमें हैंड सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और फेस शील्ड होगा।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. कोरोना (Corona) के नए केस पहले के मुकाबले कम तो हुए हैं, लेकिन अभी भी चिंता बनी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 73 हजार 272 नए केस सामने आए हैं, जबकि 926 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. पिछले 24 घंटे में नए कोरोना केस आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 69,79,423 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 59 लाख 88 हजार 822 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश के अलग अलग अस्पतालों में 8 लाख 83 हजार 185 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 7 हजार 416 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,64,018 कोरोना जांच की गई है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 12,134 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,06,018 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 302 मौतें हुईं, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 39,732 हो गई. पिछले 24 घंटे में 17,323 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 12,29,339 हो गई है. राज्य में अभी भी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,36,491 है.

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 2,25,073 हुई
मुंबई शहर में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 2,289 नए मामले सामने आए, जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,25,073 हो गई. वहीं मुंबई में मृतकों की संख्या बढ़कर 9,343 हो गई. इनमें से 47 मरीजों की मौत शुक्रवार को हुई. पुणे शहर में कोविड-19 के 713 नए मामले सामने आए, जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,63,617 हो गई जबकि 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,702 हो गई.

केरल में कोरोना के 9,250 नए केस मिले
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,250 नए केस सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,66,100 हो गई, जबकि संक्रमण के कारण 25 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 955 तक पहुंच गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि कोझिकोड जिले में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,205 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद मलप्पुरम में 1,174 मामले सामने आए. तिरुवनंतपुरम में 1,012 मामले सामने आए.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 16 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1621 तक पहुंच गया, वहीं 2,180 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,54,785 हो गई है. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 16 और मौत हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 1621 हो गई है. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 333, जोधपुर में 153, बीकानेर में 121, अजमेर में 115, कोटा में 106, भरतपुर में 84 व पाली में 70 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.