J&K: सोपोर में नगर परिषद के ऑफिस पर आतंकियों का हमला, पुलिसकर्मी और पार्षद की मौत

Jammu Kashmir Terror Attack: बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में पार्षद की बैठक चल रही थी, जिसे आतंकियों को निशाना बनाया. इस हमले में एक काउंसलर और एक पुलिसकर्मी को जान गंवानी पड़ी.

0 1,000,231

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने सोमवार पर नगर परिषद के ऑफिस पर हमला कर दिया. इस हमले में एक पार्षद और एक पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, बारामुला जिले के सोपोर में आतंकियों ने नगर परिषद के ऑफिस में पार्षद की बैठक चल रही थी, जिसे आतंकियों को निशाना बनाया. इस हमले में एक काउंसलर और एक पुलिसकर्मी को जान गंवानी पड़ी. वहीं कुछ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैसे ही नगर परिषद के दफ्तर में पार्षदों की बैठक शुरू हुई आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस हमले में रेयाज अहमद नाम के एक पार्षद की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पार्षद घायल हुआ है. वहीं दफ्तर की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई.

इस हमले के बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.