ई-मेल पर कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिरल के परिवार को मिली दुष्कर्म की धमकी

कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने धमकी वाला ई-मेल का स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में वह पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराएंगे.

0 999,007

नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) के परिवार को किसी शख्स ने ई-मेल के जरिए धमकी दी है. शख्स ने इस मेल में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या और उनके घरवालों से दुष्कर्म (rape) करने की बात कही है. जयवीर शेरगिल ने धमकी वाला ई-मेल का स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में वह पुलिस के सामने शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने पुलिस से अपील की है कि वह जल्द से जल्द धमकी भरा ई-मेल करने वाले शख्स का पता लगाए.

बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता को जो मेल भेजा गया है उसमें लिखा है कि आप जैसे साइको कांग्रेसी कहते हैं भाजपा ने पुलवामा के शहीदों के परिजनों को धोखा दिया और उसके पैसों को किसी अन्य जगह पर लगा दिया है.

इस मेल में सिख दंगों का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर कई अभद्र टिप्पणी की गई है. इसके बाद मेल करने वाले शख्स ने जयवीर के परिवार वालों के साथ दुष्कर्म करने और सभी कांग्रेसियों को जान से माने की धमकी दी गई है.गौरतलब है कि कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पुलवामा हमलों में शहीद हुए जवानों के लिए बनाए गए फंड का गलत इस्तेमाल करने का अरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पुलवामा के 40 शहीद जवानों के लिए बनाए गए ‘भारत के वीर फंड’ में देश के लोगों ने ढाई सौ करोड़ रुपये जमा किए लेकिन ये पैसा शहीद के परिवार वालों को नहीं मिला.
Leave A Reply

Your email address will not be published.