कांग्रेस ने रखी मांग, सरकार पेट्रोल-डीजल पर मुनाफा जनता के साथ शेयर करे

पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने ये दावा भी किया कि पिछले छह सालों में सरकार को पेट्रोल एवं डीजल के जरिये 20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

नई दिल्ली. कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के दौरान जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर कमाए मुनाफे का एक हिस्सा जनता के साथ साझा करना चाहिए. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ये दावा भी किया कि पिछले छह सालों में सरकार को पेट्रोल एवं डीजल के जरिये 20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

उन्होंने वीडियो लिंक के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘आज कच्चे तेल की कीमत 23 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. अगर छह वर्षों में कीमत में गिरावट और उत्पाद शुल्क का मिलाकर हिसाब लगाया जाए तो सरकार को कुल 20 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

सिंघवी ने कहा, ‘आज पेट्रोल की कीमत 70 रुपये से अधिक और डीजल की कीमत करीब 65 रुपये है. यह किस प्रकार का लगान है? अंग्रेजों ने भी अकाल के समय लगान नहीं लिया था.’ उन्होंने कहा, ‘यह समय पेट्रोल और डीजल पर मुनाफा कमाने का नहीं, बल्कि जनता के साथ मुनाफा साझा करने और उनका ख्याल रखने का है.’सिंघवी ने कहा कि सरकार को इस मुनाफे का एक हिस्सा जनता के साथ साझा करना चाहिए.

पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी जिसमें ये अंदेशा जताया गया था कि अगर सोमवार को ओपेक प्लस देशों की बैठक लंबे समय के लिए टल जाती है तो कच्चे तेल की कीमत 10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है. इन तमाम वैश्विक घटनाक्रम के बीच आज 21वें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.