आंध्र प्रदेश की कंपनी ने बनाई कोरोना वायरस टेस्ट किट, 55 मिनट में पूरी हो सकेगी जांच

कोरोना वायरस (Coronavirus) : कंपनी के अनुसार इसकी दो मशीनों के जरिए सैंपल टेस्ट करने पर 55 मिनट में नतीजे सामने आ सकते हैं. फिलहाल इस किट के जरिए एक दिन में 20 सैंपल की जांच हो सकती है.

0 1,000,178

अमरावती. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी (CM Jagan Reddy) ने बुधवार को राज्य की एक कंपनी द्वारा बनाई गई टेस्टिंग किट (Testing Kit) लॉन्च की. इस किट को आंध्र प्रदेश के विज़ाग में मेडटेक कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी का दावा है कि इस किट की मदद से कोरोना वायरस के रिजल्ट जल्द सामने आ सकते हैं. कंपनी के अनुसार इसकी दो मशीनों के जरिए सैंपल टेस्ट करने पर 55 मिनट में नतीजे सामने आ सकते हैं. फिलहाल इस किट के जरिए एक दिन में 20 सैंपल की जांच हो सकती है. बताया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर ऐसी 10 हजार किट तैयार कर ली जाएंगी.गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में कल रात के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 329 पर पहुंच गई.

इन जिलों से आए नए केस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने ताजा बुलेटिन में बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 329 हो गई जबकि कुल 319 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीजों का इलाज चल रहा है. संक्रमण के 15 नए मामलों में से छह एसपीएस नेल्लूर और छह कृष्णा जिले से हैं जबकि तीन मामले चित्तूर जिले से हैं. सर्वाधिक 74 मामले कुरनूल से हैं, जिसके बाद एसपीएस नेल्लूर में 49 मामले, गुंटूर में 41 मामले और कृष्णा जिले में कुल 35 मामले हैं. छह मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि चार लोगों की मौत हो गई है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Your email address will not be published.