केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू से CAPF की 10 कंपनियों को हटाया, नौ इकाइयों को भेजा महाराष्ट्र

महाराष्ट्र (Mahashtra) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस बल पर काम के अत्यधिक बोझ का हवाला देते हुए उसे राहत देने के लिए हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 कंपनियों को तैनात किए जाने की मांग की थी.

0 1,000,305

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से सीएपीएफ (CAPF) की 10 कंपनियों को हटाने और ऐसी नौ इकाइयों को महाराष्ट्र (Maharashtra) भेजने का शनिवार को आदेश जारी किया. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू क्षेत्र से 1,000 से अधिक जवानों की 10 इकाइयों को हटाया जा रहा है. उसने त्वरित कार्रवाई बल (RAF) की चार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की दो और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तीन इकाइयों को महाराष्ट्र भेजे जाने का आदेश दिया है.

जम्मू से बुलाई गईं पांच कंपनियां
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के लिए पांच कंपनियां जम्मू से बुलाई गई हैं और आरएएफ की मुंबई स्थित इकाई से चार कंपनियों को तैनात किए जाने का आदेश दिया गया है. राज्य ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के दौरान पुलिस बल पर काम के अत्यधिक बोझ का हवाला देते हुए उसे राहत देने के लिए हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 20 कंपनियों को तैनात किए जाने की मांग की थी.

महाराष्ट्र में 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित

महाराष्ट्र इस वक्त देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. राज्य में अब तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है. अकेले मुंबई में 17 हजार 671 मामले आ चुके हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में लगातार पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को मुंबई में पुलिस के एक सहायक पुलिस निरीक्षक की कोविड-19 संक्रमण के कारण एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई. महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस से 1140 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं. इनमें से 862 एक्टिव केस है. 268 मरीज ठीक हो गए हैं.

सेवानिवृत्त अधिकारियों के घर से हटाए जाएंगे अर्दली
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सेवानिवृत्त अधिकारियों के यहां घरेलू सहायक या अर्दली के तौर पर काम रहे अपने कर्मचारियों को तुरंत हटाने का आदेश दिया है.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि उचित स्वास्थ्य सेवा की अनुपस्थिति में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा है. उन्होंने बताया कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने यह कदम अन्य अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त महानिदेशक स्तर के एक सेवानिवृत्त अधिकारी के यहां तैनात चार जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उठाया.

पीटीआई-भाषा को मिली जानकारी के मुताबिक बल ने दिल्ली स्थित अपने उत्तरी क्षेत्र को तत्काल सेवानिवृत्त अधिकारियों के यहां तैनात सभी अर्दली, सुरक्षा कर्मी, चालक और कुक को वापस बुलाने का आदेश दिया है जिन्हें 3.25 लाख के नियमित जवानों में से मुहैया कराया गया हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.