संकट में कांग्रेस के ‘संकटमोचक’! डीके शिवकुमार और भाई के 15 ठिकानों पर CBI का छापा
सीबीआई (CBI) की टीमें बेंगलुरु में डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) और उनके भाई सांसद डीके सुरेश से जुड़ी 15 इमारतों पर सोमवार सुबह से छापेमारी कर रही हैं.
नई दिल्ली. कर्नाटक (Karnataka) के कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के कई ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई की टीम ने सोमवार को छापेमारी की है. भ्रष्टाचार के एक कथित मामले में सीबीआई (CBI) डीके शिवकुमार के कर्नाटक और मुंबई समेत अन्य स्थानों पर मौजूद ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीमें बेंगलुरु में डीके शिवकुमार और उनके भाई सांसद डीके सुरेश से जुड़ी 15 इमारतों पर छापेमारी कर रही हैं. इनमें डोडालाहल्ली, कनकपुरा और सदाशिव नगर में स्थित उनके पुराने घरों पर भी की जा रही छापेमारी शामिल है.
CBI raids are underway at the residence of DK Suresh too – Congress MP and brother of party's Karnataka chief DK Shivakumar, in Bengaluru. https://t.co/KzR40IyVSy
— ANI (@ANI) October 5, 2020
जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इनकम टैक्स विभाग में टैक्स चोरी के आरोपों के आधार पर एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहा था. इस दौरान ईडी को कुछ जरूरी जानकारियां हाथ लगी थीं. ईडी ने यह जानकारी सीबीआई को दी थीं. माना जा रहा है कि सीबीआई इसी मामले में यह छापे मार रही है.वहीं सोमवार सुबह से शुरू हुई डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी की प्रक्रिया को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने बदले की राजनीति करार दिया. उन्होंने बीजेपी पर बदले की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं.
Karnataka: CBI raids underway at more than 15 premises of state Congress chief DK Shivakumar and his brother & MP DK Suresh, including the former's residence at Doddalahalli, Kanakapura and Sadashiva Nagar, in Bengaluru. More details awaited. pic.twitter.com/SPZ1i2sKo7
— ANI (@ANI) October 5, 2020