स्मृति ईरानी की फोटो ट्वीट कर राहुल गांधी बोले, ‘भाजपा के सदस्यों से सहमत हूं’

दाम बढ़ने के बाद अब दिल्‍ली में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 144.50 रुपये, कोलकाता 149 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 147 रुपये ज्यादा देने होंगे.

0 999,026

सोशल साइट के दौर में जहां आम लोग इसके जरिये अपनी बात एक-दूसरे तक और अपने नेताओं तक पहुंचाते रहे हैं, वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी सिलेंडर के बढ़े दाम पर स्‍मृति ईरानी (Smriti Irani) की पुरानी फोटो ट्वीट कर चुटकी ली है. दरअसल, यूपीए सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर बीजेपी ने इसका जोरदार विरोध किया था और तब स्मृति ईरानी गैस सिलेंडर लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर आई थीं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘मैं एलपीजी सिलेंडर की कीमत 150 रुपये बढ़ने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भाजपा के इन सदस्यों से सहमत हूं.’ दरअसल, हाल में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की करारी शिकस्‍त के बाद एक दम से बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (Gas cylinder) के दाम बढ़ा दिए गए. इसको लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. अपनी पोस्‍ट की गई फोटो पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज किया है. साथ ही उन्‍होंने मोदी सरकार से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाने के फैसले को वापस लेने को कहा है.

गौरतलब है कि बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में एक बार फिर इजाफा करते हुए 150 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. इसके बाद दिल्‍ली में अब उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर के लिए 144.50 रुपये, कोलकाता 149 रुपये, मुंबई में 145 रुपये और चेन्नई में 147 रुपये ज्यादा देने होंगे. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार प्रमुख महानगरों में सिलेंडर के दाम अब ज्‍यादा चुकाने होंगे. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर अब 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गए हैं. गैस सिलेंडर की यह नई दर 12 फरवरी से लागू भी कर दी गई है.

इससे पहले इसके दाम में 01 जनवरी 2020 को इजाफा किया गया था. इसके बाद 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया. गैस सिलेंडर के दाम में ताजा इजाफा दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद देखने को मिला है

Leave A Reply

Your email address will not be published.