‘राष्ट्रहित के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के चलते निरस्त किया गया ब्रिटिश सांसद का वीजा’

ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स (British MP Debbie Abrahams) सरकार के अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर उठाए गए कदम की आलोचना करती रही हैं, उन्हें सोमवार को भारत में लैंड करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) में एंट्री देने से मना कर दिया गया था और उन्हें वापस दुबई भेज दिया गया था.

0 998,985

नई दिल्ली. सरकारी सूत्रों (Government Sources) ने बताया है कि ब्रिटिश सांसद डेबी अब्राहम्स (British MP Debbie Abrahams) का वीजा उनके राष्ट्रहित (National Interest) के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के चलते निरस्त किया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि इस कदम की जानकारी उन्हें 14 फरवरी को ही दे दी गई थी.

अब्राहम्स, जो कि सरकार के अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर उठाए गए कदम की आलोचना करती रही हैं, उन्हें सोमवार को भारत में लैंड करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) में एंट्री देने से मना कर दिया गया था और उन्हें वापस दुबई भेज दिया गया था.

‘अब्राहम को 14 फरवरी को ही दे दी गई थी वीजा निरस्त किए जाने की जानकारी’
सूत्रों ने बताया, “डेबी अब्राहम को 7 अक्टूबर, 2019 को ई-बिजनेस वीजा जारी किया गया था. यह वीजा 5 अक्टूबर, 2020 तक बिजनेस मीटिंग में शामिल होने के लिए वैध था. उनका ई-बिजनेस वीजा (e-Business Visa) 14 फरवरी, 2020 को उनके भारत के राष्ट्रीय हित के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने के चलते निरस्त कर दिया गया. ई-बिजनेस वीजा के खारिज होने के बारे में उन्हें 14 फरवरी को ही सूचना दे दी गई थी.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.