सुशांत की मौत को लेकर रूपा गांगुली उठाए सवाल, पूछा- पुलिस ने कैसे माना सुसाइड?
रूपा गांगूली (Rupa Ganguly) ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर हैश टैग #CBIFORSUSHANT लिखते हुए कई सवाल उठाए. रूपा ने पूछा कि जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे कैसे आत्महत्या घोषित कर दिया?
नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या बाद से ही बॉलीवुड (Bollywood) में नेपोटिज्म की बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोग उनकी आत्महत्या (Suicide) को भाई-भतीजावाद का शिकार बता रहे हैं तो कुछ उनकी मौत को साजिश कह रहे हैं. अब इस मामले में BR चोपड़ा की महाभारत में द्रौपदी का किरदार निभाने वालीं रूपा गांगुली (Rupa Ganguly) का बयान आया है. रूपा गांगुली ने इस मामले में सवाल उठाया कि पुलिस ने कैसे माना सुसाइड. उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है.
Pointing a finger toward the aspect of "depression" is probably shifting of the focus from the real problem that led to the passing away of Sushant. Shouldn't we really look into it or brush it off as a possible suicide?#cbiforsushant #roopaganguly @AmitShah @narendramodi pic.twitter.com/hrxmXh9Toz
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 24, 2020
रूपा गांगूली (Rupa Ganguly) ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. हैश टैग #CBIFORSUSHANT लिखते हुए रूपा ने सवाल उठाए, ‘क्या जांच जल्दबाजी में हुई है और फॉरेंसिक टीम वहां 15 जून को क्यों पहुंची.’ दूसरा ट्वीट किया, ‘क्या उसकी बॉडी से किसी तरह के जहरीले पदार्थ होने के प्रमाण मिले? क्या सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच की गई और देखा गया कि कोई भी घर में नहीं घुसा था.
Please look at this interview and experience my disappointment in handling of the present situation. See how driven he is, See how much of a dreamer and an achiever Sushant was.https://t.co/lkETWA9gfq#cbiforsushant #roopaganguly @AmitShah @narendramodi
— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) June 24, 2020
असल बिंदु से हटाया जा रहा ध्यान
रूपा गांगुली ने पूछा कि जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे कैसे आत्महत्या घोषित कर दिया? रूपा ने लिखा कि डिप्रेशन के पॉइंट की तरफ इशारा करके शायद उस असल बिंदु पर से ध्यान हटाया जा रहा है, जिसके चलते सुशांत मौत हुई. उन्होंने कहा, ‘मैं ये समझ नहीं पा रही कि इतने ब्रिलियंट और कमाल का एक्टर इस तरह का रास्ता क्यों चुनेगा.