गौमूत्र पीकर बीमार पड़ा एक व्यक्ति, कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार

बता दें कि हाल ही में दिल्ली (Delhi) में अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) की ओर से गौमूत्र पार्टी का आयोजन किया गया था. बताया गया था कि करीब 200 लोग इस पार्टी में शामिल हुए और गौमूत्र (Cow urine) पिया.

0 999,095

कोलकाता. बीजेपी कार्यकर्ता (BJP Activist) को कोलकाता (Kolkata) में गौमूत्र पिलाने के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. इस कार्यकर्ता ने दावा किया था कि गौमूत्र (Cow Urine) पीने से लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे और जो लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से पहले से ही संक्रमित हैं, वे भी ठीक हो जाएंगे. लेकिन इसे पीने के बाद एक नागरिक स्वयंसेवक बीमार पड़ गया.

बता दें कि हाल ही में दिल्ली में अखिल भारतीय हिंदू महासभा (Akhil Bharatiya Hindu Mahasabha) की ओर से गौमूत्र पार्टी (Cow Urine Party) का आयोजन किया गया था. बताया गया था कि करीब 200 लोग इस पार्टी में शामिल हुए और गौमूत्र पिया. इस पार्टी के आयोजकों ने भी कोरोना वायरस को भगाने के लिए पार्टी के आयोजन का दावा किया था और यह भी कहा था कि ऐसी ही पार्टियों का आयोजन वे पूरे देश में करेंगे.

हिंदू महासभा करती रही है गौमूत्र में औषधीय गुण होने का दावा

हिंदू महासभा ने यह भी कहा था कि गौमूत्र में औषधीय गुण (Medicinal Properties) होते हैं, हालांकि तमाम डॉक्टर इन दावों को नकारते रहे हैं. दिल्ली में आयोजित गौमूत्र पार्टी के दौरान हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) के प्रमुख चक्रपाणि महाराज ने कोरोना वायरस की तस्वीर के साथ फोटो भी खिंचाई थी.

भारत में अब तक कोरोना से हो चुकी है तीन लोगों की मौत

बता दें देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक देश में 147 लोगों में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण (Infection) के मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जबकि इससे तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है.भारत के महाराष्‍ट्र (Maharashtra) राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले सामने आए हैं. अब तक यहां 42 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसके चलते महाराष्‍ट्र आने-जाने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.