बिल गेट्स की चेतावनी- अगर लॉकडाउन हटा तो कोराना वायरस से अमेरिका में दोबारा मचेगी तबाही

बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा कि लॉकडाउन खोलने को लेकर अमेरिका को हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. साथ उन्होंने कहा कि अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के गाइडलाइंस को फॉलो भी करना चाहिए

0 1,000,309

वॉशिंगटन. अमेरिका में कोरोना वायरस (Coronavirus) से कोहराम मचा है. अब तक वहां 54 हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या करीब 10 लाख के पास पहुंच गई है. लेकिन इसके बावजूद अमेरिका के कुछ राज्यों में इस हफ्ते से लॉकडाउन खुलने लगे हैं. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने अमेरिका को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन हटाने से कोरोना का दूसरा दौर आ सकता है जिससे भारी नुकसान होगा.

वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है
बता दें कि बिल गेट्स की फाउंडेशन पिछले कई सालों से दुनिया में कई महामारियों के जंग लग रही है. सीएनएन से बातचीत करते हुए बिल गेट् ने कहा, ‘अगर अभी लॉकडाउन खुलते हैं तो अमेरिका में फिर से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ सकता है. हालात न्यूयॉर्क की तरह हो सकते हैं. कुछ इलाकों में लॉकडाउन खुलने के बावजूद अमेरिका के हर हिस्से में फिर से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है. ऐसे में कोरोना की रफ्तार कम होने के बजाए बढ़ सकती है.’

गाइडलाइंस को फॉलो करने जरूरत

बिल गेट्स ने कहा कि लॉकडाउन खोलने को लेकर अमेरिका को हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए. साथ उन्होंने कहा कि अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के गाइडलाइंस को फॉलो भी करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें ज्यादा से ज्यादा टेस्ट करने के जरूरत है. मुझे लगता है कि नए टेस्टटिंग किट से अमेरिका में बहुत जल्दी हर रोज 4-5 लाख टेस्ट हो सकेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ और लॉकडाउन में ढील दे दी गई तो फिर से काफी ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है.’

वैक्सीन आने में होगी देरी
बिल गेट्स का मानना है कि कोरोना की वैक्सीन आने में अभी 1 से 2 साल लग सकते हैं. हालांकि ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वैक्सीन एक से डेढ़ साल में आ सकती है. गेट्स का कहना है कि वैक्सीन का स्टेज 3 बेहद अहम है. यहां ये पता लगता है कि दवाई से कोई साइडइफ्केट भी हो रहे हैं या नहीं. ऐसे में वैक्सनी आने में फिलहाल थोड़ा वक्त लग सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.