बिहार की महिलाओं से बोले मोदी- छठ पूजा की तैयारी करो मां, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. बिहार के छपरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर होंगे. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव (Bihar Election 2020) की वोटिंग 3 नवंबर को है, इससे पहले पीएम मोदी प्रचार के अंतिम दिन रविवार को बिहार में अलग-अलग जगहों पर चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने से पहले पीएम की रैलियां काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. पीएम रविवार को जिन जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे उनमें छपरा और समस्तीपुर के अलावा पूर्वी चंपारण और बगहा भी शामिल है.
पीएम श्री @narendramodi छपरा, बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए।
लाइव सुनें 9345014501 पर।#NDASangBihar https://t.co/1ohNIEWxCn
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
छठ की तैयारी करो मां, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व की चर्चा करते हुए करते हुए बिहार की महिलाओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो.
मां तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।#NDASangBihar pic.twitter.com/0RFoEv0gqY
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे. गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.
बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है जो बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है,
तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज हैं जो अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।#NDASangBihar pic.twitter.com/MT9UFvAlhL
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
इस दौरान प्रधानमंत्री दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगेंगे और एनडीए को जीत दिलाने की अपील करेंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी सहभागिता दिखेगी. सीएम नीतीश कुमार, पीएम के साथ दो जगहों पर समस्तीपुर और बगहा में मंच साझा करेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पिछले तीन सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा है.
छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छपरा की भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में NDA की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर विपक्षी दलों के लोग बौखला गए है.
2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है।
इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे।
– पीएम @narendramodi #NDASangBihar
— BJP (@BJP4India) November 1, 2020
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. उनकी हताशा-निराशा, उनकी बौखलाहट, उनका गुस्सा अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. जिसकी नजर हमेशा गरीब के पैसों पर हो, उसे कभी गरीब का दुख, उनकी तकलीफ दिखाई नहीं देगी. वहीं भाजपा के नेतृत्व में, एनडीए का हमारा गठबंधन देश के गरीब के जीवन से, बिहार के गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया है. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है.
रैली के हाइलाइट्स
- पीएम मोदी ने कहा, 2-3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया है, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे.
- पीएम मोदी ने कहा, गरीबों, पिछड़ों का विकास हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना भेदभाव के सबको लाभ पहुंचाने का काम किया है.
- पीएम मोदी ने हमारी सरकार आपकी हर परेशानी को समझकर काम कर रही है. अनेक विषयों की पढ़ाई हिंदी में कराने का संकल्प लिया है. नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा को प्राथमिकता दी गई है.
- आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं? बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था. सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था. फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था.
- बिहार ने जंगलराज का दौर देखा है, जंगलराज में फिरौती देनी पड़ती थी. बिहार के युवा लालटेन के अंधेरे राज का याद रखें.
- पीएम मोदी ने कहा ऐसे जंगलराज में नए कारखाने लगाने की बात तो छोड़िए पहले से चल रहे कारखानों को भी बंद करना पड़ा था.
- पीएम मोदी ने कहा बिहार के हर नौजवान की मां कहती थी कि घर के भीतर ही रहो, बाहर मत निकला, बाहर लकड़सुंघवा घूम रहा है. ये कौन था. बच्चों की मां आखिर उन्हें क्यों डराती थी. बिहार में पहले अपहरण का डर रहता था. ये जंगलराज के समय की बात है.
- कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली में बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! पीएम ने कहा मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.
- पीएम मोदी ने कहा, दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे.
- पीएम मोदी ने यूपी में दो युवराज ने हाथ मिलाया था अब वही युवराज जंगलराज के युवराज के साथ हाथ मिलाने यहां पहुंचे हैं. यहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा.
- पीएम मोदी ने कहा जिनकी नजर गरीब के पैसे पर हो उन्हें गरीबों की तकलीफ क्या दिखाई देगी. वहीं एनडीए का गठबंधन गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है.
- पीएम मोदी ने कहा मुझे गाली दीजिए लेकिन अपना गुस्सा बिहार के लोगों पर मत उतारिए. ये लोग बिहार के लोगों की भावना को कभी नहीं समझ सकते.
- पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के चेहरे से हंसी गायब हो गई है और अब उन्होंने मोदी को भी गाली देना शुरू कर दिया है और अपने कार्यकर्ताओं को बाहर फेंकना शुरू कर दिया है.
- पीएम मोदी ने कहा पहले चरण के चुनाव में ही पता चल गया है कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नीतीश बाबू के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
- छपरा में पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को लगता था कि कोरोना में मतदान कम होगा लेकिन बिहार के लोगों ने उसे गलत साबित कर दिया है.