बिहार की महिलाओं से बोले मोदी- छठ पूजा की तैयारी करो मां, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के रण में आज प्रचार कर रहे हैं. बिहार के छपरा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है.

0 999,144

पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को एक बार फिर से बिहार के दौरे पर होंगे. बिहार में दूसरे चरण के चुनाव (Bihar Election 2020) की वोटिंग 3 नवंबर को है, इससे पहले पीएम मोदी प्रचार के अंतिम दिन रविवार को बिहार में अलग-अलग जगहों पर चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार थमने से पहले पीएम की रैलियां काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं. पीएम रविवार को जिन जगहों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे उनमें छपरा और समस्तीपुर के अलावा पूर्वी चंपारण और बगहा भी शामिल है.

छठ की तैयारी करो मां, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठ पर्व की चर्चा करते हुए करते हुए बिहार की महिलाओं को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो.

एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे. गरीबों को मुफ्त अनाज दे रहे हैं. पीएम ने कहा कि कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.

इस दौरान प्रधानमंत्री दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट मांगेंगे और एनडीए को जीत दिलाने की अपील करेंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की भी सहभागिता दिखेगी. सीएम नीतीश कुमार, पीएम के साथ दो जगहों पर समस्तीपुर और बगहा में मंच साझा करेंगे. पीएम की रैली को देखते हुए सभी जगहों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. पिछले तीन सप्ताह के दौरान प्रधानमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा है.

छपरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छपरा की भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में NDA की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि भीड़ देखकर विपक्षी दलों के लोग बौखला गए है.

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा. उनकी हताशा-निराशा, उनकी बौखलाहट, उनका गुस्सा अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. जिसकी नजर हमेशा गरीब के पैसों पर हो, उसे कभी गरीब का दुख, उनकी तकलीफ दिखाई नहीं देगी. वहीं भाजपा के नेतृत्व में, एनडीए का हमारा गठबंधन देश के गरीब के जीवन से, बिहार के गरीब के जीवन से मुश्किलें कम कर रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने भारी मतदान किया है. पहले चरण के मतदान का जो विश्लेषण किया गया है उससे साफ नजर आ रहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार दोबारा बन रही है.

Image

रैली के हाइलाइट्स

Leave A Reply

Your email address will not be published.