Bihar Election 2020: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, PM नरेंद्र मोदी भी रहे मौजूद
BJP CEC Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janta Party) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक हुई. बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) Central Election Committee (CEC) meeting underway at the party headquarters. pic.twitter.com/EJpa7zVM5u
— ANI (@ANI) October 4, 2020
Delhi: Bharatiya Janata Party (BJP) President JP Nadda, Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, party leaders Shahnawaz Hussain and Bhupendra Yadav arrive at party headquarters for Central Election Committee (CEC) meeting. pic.twitter.com/QkCGjaI1E8
— ANI (@ANI) October 4, 2020
बीजेपी की इस बैठक से कुछ देर पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया है कि लोजपा बिहार चुनाव में एनडीए के तहत चुनाव न लड़ने का फैसला किया है. लोजपा ने इसके पीछे जेडीयू के साथ वैचारिक मतभेद को कारण बताया है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नयी दिल्ली स्थित आवास पर रविवार को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इसके बाद लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर व लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी का भाजपा के साथ मजबूत गठबंधन है लेकिन राज्य स्तर पर व विधानसभा चुनाव में गठबंधन में मौजूद जदयू से वैचारिक मतभेदों के कारण बिहार में लोजपा ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
खालिक ने कहा कि कई सीटों पर जदयू के साथ वैचारिक लड़ाई हो सकती है ताकि उन सीटों पर जनता निर्णय कर सके कौन सा प्रत्याशी प्रदेश के हित में बेहतर है. उन्होंने कहा कि लोजपा ‘बिहार पहले बिहारी पहले’ दृष्टिपत्र को लागू करना चाहती थी जिस पर समय रहते सहमति नहीं बन पायी.
https://twitter.com/ANI/status/1312692554953977857?s=19
लोजपा सूत्र ने कहा कि उनकी पार्टी वर्तमान में राजग का हिस्सा है और आगे भी रहेगी और बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ और मज़बूत करेंगे. लोजपा सूत्रों ने कहा कि इससे पूर्व में भी कई बार देखा गया है कि जो पार्टियां केन्द्र में गठबंधन का हिस्सा होती हैं, वे विभिन्न राज्यों में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ती हैं.