बड़ी खबर : 15 अगस्त को देश में लॉन्च हो सकती है कोरोना की वैक्सीन COVAXIN

Coronavirus Vaccine Launch: कोवैक्सीन (COVAXIN) को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने तैयार किया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर (ICMR) ने भारत बायोटेक कोवैक्सीन लॉन्च करने की इजाजत दे दी है.

0 1,000,156

नई दिल्ली. देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायारस (Coronavirus) के संक्रमण के बीच अच्छी खबर आ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के सूत्रों के मुताबिक 15 अगस्त को कोवैक्सीन (COVAXIN) लॉन्च हो सकती है. इस वैक्सीन को फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक ने तैयार किया है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक आईसीएमआर ने भारत बायोटेक को कोवैक्सीन लॉन्च करने की इजाजत दे दी है.

बता दें कि फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई कोवैक्सीन को ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिल गई है. आईसीएमआर की ओर से बताया गया है कि 7 जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू किया जाएगा. आईसीएमआर के मुताबिक अगर ह्यूमन ट्रायल में सब कुछ ठीक रहा तो आशा है कि 15 अगस्त तक कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में सबसे पहले लॉन्च होगी.

बता दें कि ICMR के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने अपने लेटर में कहा है कि 7 जुलाई से इस वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू होगा. ह्यूमन ट्रायल के बाद किसी तरह की देरी न हो इसलिए वैक्सीन को 15 अगस्त को पब्लिक के लिए लांच किया जा सकेगा. इस वैक्सीन को तैयार करने में भारत बायोटेक और ICMR साझेदार हैं.

कई बड़ी बीमारियों की वैक्सीन तैयार कर चुकी है भारत बायोटेक
बता दें कि हैदराबाद की फार्मा कंपनी भारत बायोटेक की ओर से बताया गया हे कि उसे कोवैक्सीन के फेज-1 और फेज-2 के ह्यूमन ट्रायल के लिए डीसीजीआई से भी मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी ने बताया कि हमारी तरफ से तैयारी पूरी है और हम जल्द ही ह्यूमन ट्रायल शुरू करेंगे. कंपनी ने बताया कि ट्रायल का काम जुलाई के पहले हफ्ते में ही शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि भारत बायोटेक की ओर से बनाई गई पहले की वैक्सीन दुनियाभर के देशों में जाती हैं. भारत बायोटेक कंपनी ने इससे पहले पोलियो,चिकनगुनिया,जापानी इनसेफ्लाइटिस,रेबीज, रोटावायरसऔर जिका वायरस के लिए भी वैक्सीन बनाई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.