बेंगलुरु में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, फायरिंग में 2 की मौत, 60 घायल
Bengaluru Violence: पुलिस ने खुद को विधायक का भतीजा बताने वाले नवीन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने दावा किया है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. उसने आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर (Prophet Muhammad) के अपमान की बात कही जा रही है.
बेंगलुरु. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru Violence) के कुछ इलाकों में मंगलवार देर रात सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence) भड़क गई. इस दौरान फायरिंग में 2 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 60 से ज्यादा पुलिसवाले जख्मी बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तरी बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक (Congress MLA Srinivas Murthy) अखंड श्रीनिवास मूर्ति के एक कथित रिश्तेदार ने पैगंबर मोहम्मद को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में ये हिंसा हुई.
Congress MLA Srinivas Murthy's residence in Bengaluru vandalised, allegedly over an inciting social media post by his nephew. Karnataka Home Minister says, "Issue to be probed but vandalism is not the solution. Additional forces deployed. Action will be taken against miscreants." pic.twitter.com/Xa1q6SI6mG
— ANI (@ANI) August 11, 2020
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस पोस्ट के वायरल होने के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य एक जगह जमा हुए और कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर पर पत्थर फेंके. डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस पर पत्थरों और बोतलों से हमले किए गए.
पुलिस ने खुद को विधायक का भतीजा बताने वाले नवीन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक ने दावा किया है कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था. उसने आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया, जिसमें कथित तौर पर पैगंबर के अपमान की बात कही जा रही है.
बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने समाचार एजेंसी ANI को बताया है कि पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. हिंसा में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सहित 60 पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं. बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है. इस मामले में अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस हिंसा के बाद विधायक मूर्ति ने एक वीडियो मैसेज जारी कर लोगों से संयम बरतने की अपील की. विधायक ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि कुछ उपद्रवियों की गलतियों के चलते हमें हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए. लड़ने-झगड़ने की कोई जरूरत नहीं है. हम सभी भाई हैं. हम कानून के अनुसार दोषियों को सजा दिलाएंगे. हम भी आपके साथ हैं. मैं अपने दोस्तों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.’
Two people died in police firing, one injured shifted to a hospital. Restrictions under Section 144 of CrPC imposed in Bengaluru & curfew imposed in DJ Halli & KG Halli police station limits of the city: Bengaluru Police Commissioner Kamal Pant https://t.co/VlZKo8CW3d
— ANI (@ANI) August 11, 2020
वहीं, कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोमाई ने इस हिंसा पर कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और हालात को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के आदेश दे दिए हैं. सुरक्षा के लिहाज से विधायक मूर्ति को पुलिस स्टेशन में रखा गया है. उनके घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.