Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर से निकलेगा भाईचारे का संदेश, भूमि पूजा के बाद PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
Ram Mandir Bhumi Pujan: पहली बार PM नरेंद्र मोदी 1992 में अयोध्या आए थे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री रहते हुए अयोध्या जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे, लेकिन रामलला का दर्शन नहीं किया था. आज उन्होंने मंदिर की नींव रखी. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:
Ram Mandir) में राम मंदिर बनने का बरसों का इंतजार आज खत्म गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने विधिवत भूमि पूजा के बाद राम मंदिर की आधारशिला (Ram Mandir Bhumi Pujan) रखी. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का शुभ मुहूर्त 32 सेंकेड का था. 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक रहा. ठीक समय पर पीएम मोदी ने मंदिर के लिए पहली ईंट रखीं. आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि बरसों तक रामलला टेंट के नीचे रहे. अब जल्द ही भव्य मंदिर बनेगा. राम मंदिर भारतीय संस्कृति का आधुनिक प्रतीक भी बनेगा. हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है.
प्रधानमंत्री के तौर पर आजादी के बाद पहली बार किसी नेता ने रामलला के दर्शन किए हैं. हालांकि, नरेंद्र मोदी से पहले इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अयोध्या का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने रामजन्मभूमि से दूरी बनाए रखी थी.पहली बार नरेंद्र मोदी 1992 में अयोध्या आए थे. इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री रहते हुए अयोध्या जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आए थे, लेकिन रामलला का दर्शन नहीं किया था. आज उन्होंने मंदिर की नींव रखी. पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:-