COVID-19: SAARC के बाद जी-20 देशों को साथ लाने में जुटे PM मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने की पुष्टि
ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने कहा, ‘मुझे पता है, मोदी कोविड-19 के मुद्दे पर जी-20 के सभी नेताओं के बीच एक लिंक-अप आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक सराहनीय पहल है.'
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पहल की ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) ने सराहना की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भी इस पहल का हिस्सा बनना चाहता है. दरअसल, पीएम मोदी ने ऐसी ही एक पहल के तहत सार्क देशों के बीच एक प्रस्ताव रखा था. जिसपर रविवार को सार्क देशों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की.
स्कॉट मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह बात मालूम है कि पीएम मोदी जी-20 देशों के बीच सामंजस्य बनाने को लेकर उत्सुक दिख रहे हैं. यह सराहनीय प्रसास है. ऑस्ट्रेलिया निश्चित रूप से इसका समर्थन करता है. यह संदेश भी भेजा जा चुका है.’ मॉरिसन ने कहा कि कोरोना वायरस एक स्वास्थ्य संकट है, लेकिन अर्थव्यवस्था पर भी इसका गंभीर असर पड़ रहा है.’
Prime Minister of Australia, Scott Morrison: I am aware that Prime Minister Modi is keen to organise a link-up between all the G20 leaders. I think that's a commendable initiative. Australia obviously supports that. (File pics) #COVID19 pic.twitter.com/kA336y24DI
— ANI (@ANI) March 15, 2020
क्रूज़ जहाजों को पूरी तरह किया प्रतिबंध
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को घोषणा की कि देश में आने वाले हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए अपने आप को पृथक रखना होगा. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा, ‘हम अपने जीवन जीने के तरीके में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि नए उपाय रविवार आधी रात से प्रभाव में आएंगे. मॉरिसन ने यह भी कहा कि सभी क्रूज़ जहाजों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यात्रियों की संख्या में कमी आ जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर आपका मित्र बाली(इंडोनेशिया) गया था और वह वापस आकर काम कर रहा है और आपके बराबर में बैठ रहा है तो वह अपराध कर रहा है.’
जी-20 में ये देश शामिल
मॉरिसन का कहना है कि पीएम मोदी सार्क (SAARC) देशों की तरह जी-20 देशों के साथ भी कोरोना वायरस पर चर्चा करना चाहते हैं. जो एक अच्छी पहल है. बतां दें कि जी-20 में अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, जर्मनी, फ्रांस, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अमेरिका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं.