चडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) ने कहा है कि भारत को तुरंत चीन से वास्तविक नियंत्र रेखा (LAC) को खाली करने के लिए कहना चाहिए. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर चीन ऐसा नहीं करता है तो उन्हें नतीजे भुगतने की चेतावनी भी मिलनी चाहिए. उन्होंने ये बातें शुक्रवार को उस वक्त कही जब वो शहीद सैनिकों का शव लेने के लिए चड़ीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे थे.
Laying a wreath on the mortal remains of Sepoys Gurbinder Singh from Sangrur, Gurtej Singh from Mansa & Ankush from Hamirpur, HP at Chandigarh. Salute their supreme sacrifice at this young age. The nation is forever indebted. Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/Ou87OZqemi
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 19, 2020
‘जवाब देना पड़ेगा’
कैप्टन अमरिंद सिंह ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि हमें भी इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. लेकिन हमेशा ऐसा नहीं हो सकता. मैं एक सख्त सोच रखने वाला आदमी हूं. बातचीत समझदार लोगों से होती है, ऐसे देशों के साथ नहीं. जो मौका देख कर हमला करते हैं.’
अमरिंदर सिंह ने इन बातों का खंडन किया कि चीन ने आर्टिकल 370 खत्म किए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो भाग में बांटने के चलते ऐसा किया. उन्होंने कहा, ‘क्या अपमान हुआ है? चीनियों के साथ? वे 1962 से अक्साई चीन पर दावा कर रहे हैं, उसके बाद उन्होंने शक्सगम घाटी पर दावा किया.’‘चीन की सेना बेहतर नहीं’
सिंह के मुताबिक चीन ने गलवान घाटी पर हमला सोची-समझी रणनीति के साथ किया है. चीन के साथ बातचीत के मसले पर उन्होंने कहा कि हमलोग उनसे 1962 से बात कर रहे हैं लेकिन उसका क्या नतीजा निकला है. पाकिस्तान ने PoK का इलाका चीन को दे दिया. अक्साई चीन पर उन्होंने 1962 से कब्जा किया हुआ है. अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर भी वो दावा कर रहे हैं. हर साल वो नए इलाकों पर दावा करते हैं. सिंह ने ये भी कहा कि चीन के पास सिर्फ बड़ी आर्मी है न की बेहतर