पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भीषड़ हादसा; कोहरे में भिड़ी कई गाड़ियां, 13 की मौत

जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के धुपगुरी सिटी (Dhupguri city) में कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.

0 1,000,149
जलपाईगुड़ी. पश्चिम बंगाल स्थित जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के धुपगुरी सिटी (Dhupguri city) में कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.  मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को जहां अस्पताल ले जाया गया तो वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस रवाना किया गया.

इस हादसे में 18 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.जलपाईगुड़ी के एएसपी डॉ. सुमंत राय ने जानकारी दी कि मंगलवार रात को 9:5 बजे बोल्डर से लदा ट्रक मायानाली से जा रहा था. दूसरी ओर एक टाटा मैजिक और मारुति वैन गलत दिशा में आ रही थी. इस बीच कोहरे के चलते पहले ट्रक और टाटा मैजिक भिड़ी और फिर मारुति वैन भी भिड़ गई.

चश्मदीदों के अनुसार एक्सीडेंट के दौरान ट्रक से कई बोल्डर छटक कर दूसरी गाड़ियों पर गिर घए. इस मामले में पुलिस ने ट्रक ड्राइवरे को हिरासत में ले लिया है. उनका दावा है कि बोल्डर से लदा ट्रक एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में था, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

एएसपी ने बताया कि इस हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं जिन्हें पहले धुपगुड़ी के एक अस्पताल के लिए रवाना किया गया और फिर उन्हें जलपाईगुड़ी के अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
Leave A Reply

Your email address will not be published.